युवक की बाइक तोड़कर छीन लिया मोबाइल, झपटमारों ने माफी मांगकर कर लिया समझौता

जागरण संवाददाता, पानीपत: सनौली रोड पर कुराड़ फार्म के पास फैक्ट्री में जा रहे युवक पर चार युवकों ने ई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Feb 2018 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Feb 2018 07:21 PM (IST)
युवक की बाइक तोड़कर छीन लिया मोबाइल, झपटमारों ने माफी मांगकर कर लिया समझौता
युवक की बाइक तोड़कर छीन लिया मोबाइल, झपटमारों ने माफी मांगकर कर लिया समझौता

जागरण संवाददाता, पानीपत: सनौली रोड पर कुराड़ फार्म के पास फैक्ट्री में जा रहे युवक पर चार युवकों ने ईंट से हमलाकर बाइक तोड़कर मोबाइल फोन व नकदी छीन ली। गांव में पंचायत हुई तो आरोपियों ने माफी मांगकर व हर्जाना देकर समझौता किया।

कुराड़ गांव के संजय ने बताया कि वह सनौली रोड पर एक फैक्ट्री में कंबल फिनिशिंग का काम करता है। वह 10 फरवरी की दोपहर को बाइक से फैक्ट्री पेमेंट लेने जा रहा था। तभी कुराड़ फार्म के पास एसडी वैश्य स्कूल की बस को चार युवकों ने रुकवा लिया। वह वहां से गुजरा तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। ईंट से हमला कर उसकी बाइक तोड़ दी। फिर उसका मोबाइल फोन व 2200 रुपये छीन लिए। आरोपियों में कुराड़ गांव का गोलू, यूनियन बैंक का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक वाल्मीकि और दो अन्य युवक थे। सनौली थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। संजय के पिता राजेराम ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवकों के परिजन उसके घर पहुंचे और मामला निपटाने किए मान मनौव्वल करने लगे। इस मामले में पंचायत हुई और आरोपियों ने गलती मान ली। छीनी गई नकदी, मोबाइल फोन व तोड़ी गई बाइक का हर्जाना भर दिया गया। आरोपियों के साथ समझौता हो गया है।

chat bot
आपका साथी