आज 15 फीडरों पर घंटों बंद रहेगी बिजली सप्लाई

बिजली निगम की ओर से फीडरों पर मरम्मत से लेकर सब स्टेशन में वीसीबी ब्रेकर बदलने का काम किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं तक निर्बाध बिजली पहुंचाई जा सके। इसी कड़ी में रविवार को भी पानीपत सर्कल में दर्जन भर से ज्यादा फीडरों पर मरम्मत आदि कार्य के चलते कई घंटों तक सप्लाई बंद रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 07:56 PM (IST)
आज 15 फीडरों पर घंटों बंद रहेगी बिजली सप्लाई
आज 15 फीडरों पर घंटों बंद रहेगी बिजली सप्लाई

जागरण संवाददाता, पानीपत : बिजली निगम की ओर से फीडरों पर मरम्मत से लेकर सब स्टेशन में वीसीबी, ब्रेकर बदलने का काम किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं तक निर्बाध बिजली पहुंचाई जा सके। इसी कड़ी में रविवार को भी पानीपत सर्कल में दर्जन भर से ज्यादा फीडरों पर मरम्मत आदि कार्य के चलते कई घंटों तक सप्लाई बंद रहेगी। आज यहां लगेंगे बिजली कट

--132 केवी सब स्टेशन पानीपत से चलने वाले 11 केवी फीडर एएसएम, सियाराम, संजय गर्ग, फैक्ट्री व शुगर मील की सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान ब्रेकर बदलने का काम होगा।

--33 केवी सब स्टेशन सेक्टर-29 पार्ट वन से चलने वाले 11 केवी फीडर एसटीपी, हुडा, सेक्टर-25 पार्ट वन, महादेव, आनंद इंडस्ट्री, अजय आनंद, ऊझा रोड, अनाज मंडी, सेक्टर-25 पार्ट थ्री की सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक वीसीबी पैनल बदलने के काम के चलते बंद रहेगी।

--33 केवी सब स्टेशन से चलने वाले फीडर ईटीपी की सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी