आरटीआइ की सूचना ना देने वाले सरपंचों का बंद होगा बैंक से लेनदेन

खंड के अंतर्गत आने वाले गांवों के सरपंचों को खबर सावधान करने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:01 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:01 AM (IST)
आरटीआइ की सूचना ना देने वाले सरपंचों का बंद होगा बैंक से लेनदेन
आरटीआइ की सूचना ना देने वाले सरपंचों का बंद होगा बैंक से लेनदेन

संवाद सहयोगी, मतलौडा :

खंड के अंतर्गत आने वाले गांवों के सरपंचों को खबर सावधान करने वाली है। क्योंकि अब आरटीआइ के तहत मांगी गई सूचना न देने और लटकाने वाले सरपंच का बैंक लेन देन बंद होगा। इसको लेकर बीडीपीओ रवि कुमार ने सभी सरपंचों व ग्राम सचिवों को लिखित में आदेश जारी कर दिए है।

गौरतलब है कि खंड के अनेक गांवों में लोगों की ओर से आरटीआइ लगा गांव में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित व अन्य सूचना मांगी गई है। लेकिन ज्यादातर सरपंच द्वारा सूचना नहीं दी जा रही है। ऐसे में सूचना मांगने वाला व्यक्ति बीडीपीओ के पास अपील के बाद अधिकारी को पार्टी बना उच्च अधिकारी के पास अपील करता है तो बीडीपीओ को न केवल चंडीगढ़ के चक्कर लगाने पड़ते है, बल्कि कई बार जुर्माना तक भी लग चुका है। इसलिए अब आरटीआइ न देने वाले सरपंचों के प्रति बीडीपीओ ने सख्त रूख अपनाया है।

सभी को लिखा है पत्र

बीडीपीओ रवि कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में सरपंचों की ओर से कराए विकास कार्यो में पैसे के खर्च का ब्यौरा लेने के लिए कई ग्राम पंचायतों में आरटीआइ लगी है। लेकिन सरपंच उन्हें सूचना देने की बजाय उनके महीनों तक चक्कर कटवाते हैं। इसकी अपील कमिशनर तक जाती है। इसमें उन्हें भी पार्टी बनना पड़ता है। चंडीगढ़ तक हर व्यक्ति नहीं जा सकता है और सरपंच की मनमानी चलती है। परंतु अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जो भी सरपंच आरटीआइ को लटकाएगा, उसे पहले नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद तुरंत प्रभाव से बैंक को पत्र लिख पंचायती फंड और अन्य स्कीमों से संबंधित उस पंचायत के बैंक खाते से लेन देन को बंद कराया जाएगा, ताकि सरपंच अपनी मर्जी से कोई भी लेन देन न सके। इसको लेकर उनकी तरफ से सभी सरपंच और ग्राम सचिवों को पत्र लिख अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी