बाल रंग उत्सव में विजेताओं को बांटे नकद पुरस्कार

जागरण संवाददाता, पानीपत : जीटी रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बुधवार को बाल रंग

By Edited By: Publish:Thu, 24 Nov 2016 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 24 Nov 2016 03:04 AM (IST)
बाल रंग उत्सव में विजेताओं को बांटे नकद पुरस्कार

जागरण संवाददाता, पानीपत : जीटी रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बुधवार को बाल रंग उत्सव का आयोजन किया गया। रागिनी, लोकनृत्य व सांझी की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार बांटे गए। 27 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मॉडल संस्कृति स्कूल में बाल रंग उत्सव का शुभारंभ डीईओ उदय प्रताप सिंह ने सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया। डीईओ ने कहा कि सांझी, रागिनी, हरियाणवी लोकगीत व लोकनृत्य हमारी संस्कृति की धरोहर है। इसे संभाल कर रखना चाहिए। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सांझी प्रतियोगिता में मॉडल संस्कृति की नेहा ने प्रथम, जीएसएसएस झटीपुर की नेहा द्वितीय तथा मॉडल संस्कृति की मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काबड़ी स्कूल की मोनिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रागिनी में सनराइज स्कूल मतलौडा की अंशु प्रथम, जीएसएसएस (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल) जौरासी की मोहित द्वितीय व जीएसएसएस खोतपुरा के गोविंद ने तृतीय स्थान हासिल किया। रजत व आशीष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

प्रधानाचार्य नरेश अरोड़ा ने बताया कि लोकनृत्य में मॉडल संस्कृति स्कूल अव्वल रहा। आरोही मॉडल द्वितीय व जीजीएचएस मतलौडा तृतीय स्थान पर रहा। प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 11000 रुपये नकद इनाम दिए गए। जीएसएसएस खोतपुरा व जीएमएसएसएस समालखा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उत्सव में रजत भट्ट, विजेंद्र सिंह, दीप कुमार, रचिता शर्मा कामिनी सेठी व संतोष मान ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी