कबड्डी में सोना जीत लौटी बेटियों का स्वागत

जागरण संवाददाता, समालखा नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी खिलाड़ियों का बृहस्पतिवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 08:38 PM (IST)
कबड्डी में सोना जीत लौटी बेटियों का स्वागत
कबड्डी में सोना जीत लौटी बेटियों का स्वागत

जागरण संवाददाता, समालखा

नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी खिलाड़ियों का बृहस्पतिवार को चुलकाना स्थित सीआरएम हाई स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। कस्बे के पुराना बस अड्डा से विजयी जुलूस के साथ स्कूल तक ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता कंवर सिंह छौक्कर व पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने खिलाड़ियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कोच देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में 29 से 31 जनवरी तक स्कूली गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन की तरफ से प्रथम नेशनल कबडडी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, गुजरात सहित 18 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। सीआरएम स्कूल की टीम ने हरियाणा की तरफ से खेलते हुए न केवल फाइनल में जगह बनाई, बल्कि दिल्ली की टीम को 16-3 के अंतर से मात देकर गोल्ड हासिल किया। कांग्रेस नेता कंवर सिंह ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं रही है। चाहे शिक्षा हो या खेल का मैदान। बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वहीं पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने भी बेटियों को जीत की बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। स्कूल प्रिंसिपल सतीश कुमार ने कहा कि ये बेटियों की मेहनत व लग्न की नतीजा है। इस अवसर पर पंकज कुमार, सुनील, कुलदीप, नीरज, बलवान, विशाल, रवि, शमशेर, मनोज, विपुल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी