बेहतर परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

समालखा के राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं का परिणाम शानदार रहा। विद्यार्थियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर स्टाफ ने उन्हें फूलमालाएं पहनाई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणा का 10वीं और 12वीं का परिणाम बेहतर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:33 AM (IST)
बेहतर परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
बेहतर परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, समालखा : कस्बे के राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं का परिणाम शानदार रहा। जिसको लेकर उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर स्टाफ ने उन्हें फूलमालाएं पहनाई। नारायणा में बेटियों का हुआ सम्मान

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणा की प्रिसिपल नीलम कुंडू ने बताया कि स्कूल की 10वीं और 12वीं का परिणाम बेहतर रहा। 12 वीं में 14 छात्राओं ने मेरिट हासिल की। छात्रा ज्योति ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम, सुदेश ने 93.2 अंक लेकर द्वितीय व ज्योति ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 10वीं में 15 छात्राओं ने मेरिट व 22 ने प्रथम श्रेणी से पास किया। मनीषा ने 94 प्रतिशत अंक लेकर पहला, आयशा ने 88.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व ज्योति ने 88 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। रोड शो निकाल मनाई खुशी

हरियाणा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समालखा का दसवीं व बाहरवीं का शानदार परिणाम आने पर विद्यार्थियों के सम्मान मे रोड शो निकाला गया। प्रिसिपल वीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 12वीं में 167 बच्चों में से 74 ने मेरिट प्राप्त की। छात्रा पूनम ने कामर्स विषय में 469 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दसवीं में 97 बच्चों में से 46 ने मैरिट के साथ परीक्षा पास की। छात्रा अरूणा ने 454 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान पाया। राज्यपाल के गांव के स्कूल का शानदार रहा परिणाम --

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत आर्य के पैतृक गांव पावटी के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं का परिणाम शानदार रहा। प्रिसिपल डॉ. रविद्र डिकाडला ने बताया कि 74 विद्यार्थियों में से 12 ने मेरिट व 42 ने 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर परीक्षा पास की है। इस मौके पर अशोक गोयल, संजय, रामपाल, सतीश, सीमा, पूनम, रेखा, सरिता, हरिओम, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी