नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने 21 बेटियों को दिया कल्पना चावला अवार्ड-2016

जागरण संवाददाता, पानीपत : 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की दूसरी वर्षगाठ की पूर्व संध्या प

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 02:32 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 02:32 AM (IST)
नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने 21 बेटियों को दिया कल्पना चावला अवार्ड-2016
नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने 21 बेटियों को दिया कल्पना चावला अवार्ड-2016

जागरण संवाददाता, पानीपत :

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की दूसरी वर्षगाठ की पूर्व संध्या पर 'नारी तू नारायणी उत्थान समिति' पानीपत ने जिले भर के विभिन्न स्कूलों की 21 प्रतिभावान बेटियों को कल्पना चावला अवार्ड-2016 से सम्मानित किया। डीएसपी विद्यावती देवी समारोह में मुख्य अतिथि रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त उपनिदेशक पीएस मान व विपिन सरदाना ने उपस्थित रहे।

समारोह में 21 होनहार बेटियों को कल्पना चावला अवार्ड-2016 से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने की। डीएसपी विद्यावती देवी ने कहा कि समाज को अपनी मानसिकता बदलते हुए बेटियों को मजबूत बनाना होगा। शिक्षा, खेल एवं अंतरिक्ष तक बेटियों ने अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाई है। बेटियों को उचित सम्मान व पहचान दिलाने के लिए समाज को मिलकर काम करना होगा।

विशिष्ट अतिथि पीएस मान ने बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा कि बेटियों के बिना किसी भी समाज का विकास सम्भव नहीं है। इस अवसर पर कुलदीप बेदी, प्रदीप मलिक, आदेश कम्बोज, सरला डूंगर, प्रदीप मलिक, सुनील परढाणा, नवनीत सिंह, पंकज शर्मा, दिवाकर मेहता, देवेन्द्र दत्ता, सुनील सोनी, कृष्ण आर्य, सुनीता सिवाच, निशा बंसल, गौरव लीखा, दिनेश गर्ग विक्रम सिंह व अन्नू भाटिया मौजूद रहे।

इन बेटियों को किया सम्मानित:

काजल खोजकीपुर, नेहा खोजकीपुर, सोनिया कुराना, काजल इसराना, काफी सिवाह, ज्योति ददलाना, प्रियंका हथवाला, नेहा मनाना, संगीता आटावला, शिल्पा लोहारी, स्वीटी खोजकीपुर, मौसम खोजकीपुर, रोनी बुआना लाखू, निशा छिछड़ाना, मीनाक्षी जाटल, नेहा ददलाना, तम्मना मनाना, कल्पना मनाना, निशा मतलौडा, रीटा कवी व पूनम धर्मगढ़ को कल्पना चावला अवार्ड-2016 से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी