शहर में हर रोज 30 लोगों को काट रहे कुत्ते, शहर में एंटी रैबीज इंजेक्शन की कमी

जिले में हर रोज 30 लोगों को कुत्ते काटकर घायल कर रहे हैं। बाजार में एंटी रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक नहीं है।

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 07:08 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 07:08 AM (IST)
शहर में हर रोज 30 लोगों को काट रहे कुत्ते, शहर में एंटी रैबीज इंजेक्शन की कमी
शहर में हर रोज 30 लोगों को काट रहे कुत्ते, शहर में एंटी रैबीज इंजेक्शन की कमी
प्रत्येक दिन लगभग 30 लोगों को काट रहे हैं कुत्ते सिविल अस्पताल में रोजाना पांच इंजेक्शन की खपत जागरण संवाददाता, पानीपत : गली-मुहल्ले और सड़कों पर कुत्तों से बचकर चलना। बाजार में एंटी रेबीज इंजेक्शन की भारी कमी है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की सूची में एंटी रैबीज इंजेक्शन को शामिल ही नहीं किया गया है। उधर, कुत्ते रोजाना करीब 30 लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। थोक विक्रेता वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को एडवांस में रकम भेजते हैं, इसके 15 दिन बाद स्टॉक आता है। मॉडल टाउन स्थित श्री कृष्णा वैक्सीन फर्म के संचालक यश ने बताया कि वर्ष 2018 की शुरुआत तक बाजार में आइआइएल, नोवार्टिस, कैडिला, सिरम, भारत सिरम और भारत बायोटेक कंपनियां का एंटी रेबीज इंजेक्शन बाजार में आता था। एक-एक कर कुछ कंपनियों ने वेक्सीन का उत्पादन तो कुछ ने सप्लाई बंद कर दी। फिलहाल बाजार में आइआइएल कंपनी की सप्लाई है। ऑर्डर के साथ रकम भेजी जाती है, इसके करीब 15 दिन बाद माल पहुंचता है। थोक रेट बढ़ने के कारण ¨प्रट रेट पर इंजेक्शन बेचना रिटेलर की मजबूरी है। शहर में हर माह 700-800 इंजेक्शन की खपत है। उधर, सिविल अस्पताल में भी हर दिन पांच घायल एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। 1 से 28 जुलाई तक तक करीब 150 लोग इंजेक्शन लगवाने पहुंच चुके हैं। जन औषधि केंद्र की सूची से बाहर : सिविल अस्पताल में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में एंटी रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक नहीं है। फार्मासिस्ट ने बताया कि पहले ऑर्डर में ही डिमांड भेजी गई थी, लेकिन इंजेक्शन नहीं आया। इसके बाद 750 से अधिक दवाओं की सूची देखकर बताया कि सरकार ने इस इंजेक्शन को शामिल ही नहीं किया है। हालांकि, सिविल अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक बताया गया है। थोक रेट 290, खुदरा दाम 310 एंटी रेबीज इंजेक्शन थोक विक्रेता को लगभग 290 रुपये में मिलता है। वह रिटेलर को लगभग 310 में बेचता है। रिटेलर उसे ¨प्रट रेट लगभग 350 रुपये में ग्राहक को देता है। एक रिटेलर ने बताया कि गत वर्ष यही इंजेक्शन लगभग 250 रुपये में मिलता था तो ग्राहक को कुछ छूट दे देते थे। अब ¨प्रट रेट पर बेचना मजबूरी है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी