बकाया भुगतान को लेकर आशा वर्कर्स का धरना रहेगा जारी

आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के बैनर पर जिले की कार्यकत्रियों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर रोटेशन आधार पर धरना देने का ऐलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 10:01 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 10:01 AM (IST)
बकाया भुगतान को लेकर आशा वर्कर्स का धरना रहेगा जारी
बकाया भुगतान को लेकर आशा वर्कर्स का धरना रहेगा जारी

जागरण संवाददाता, पानीपत: आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के बैनर पर जिले की कार्यकत्रियों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर रोटेशन आधार पर धरना देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को अहर सीएचसी से जुड़ी वर्कर्स ने सिविल अस्पताल परिसर में धरना देते हुए, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नवीन सुनेजा को ज्ञापन सौंपा है।

आशा वर्कर्स के परिवारों का भरण-पोषण मुश्किल

जिला सचिव ¨पकी ने बताया कि स्टेट बजट की धनराशि अधिकतर जिलों में नहीं आई है। इससे आशा वर्कर्स को मानदेय नहीं मिल सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोत्साहन राशि 1000 से बढ़ाकर 2000 करने की घोषणा की थी। हरियाणा में उसे भी लागू नहीं किया गया है। इन परिस्थितियों में वर्कर्स को परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। इसलिए, रोटेशन आधार पर धरने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर प्रधान सुमन शर्मा, सविता, सुशीला, सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी