आर्य कॉलेज ने अंतर कॉलेज चैंपियनशिप में जीते नौ पदक

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्य पीजी कॉलेज ने अंतर कॉलेज नौका यान चैंपियनशिप में नौ पदक जीते। चैंपिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 09:44 PM (IST)
आर्य कॉलेज ने अंतर कॉलेज चैंपियनशिप में जीते नौ पदक
आर्य कॉलेज ने अंतर कॉलेज चैंपियनशिप में जीते नौ पदक

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्य पीजी कॉलेज ने अंतर कॉलेज नौका यान चैंपियनशिप में नौ पदक जीते। चैंपियनशिप राजकीय कॉलेज पंचकूला द्वारा सूखना झील चंडीगढ़ मे 21 व 22 फरवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि चैंपियनशिप में कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी जीती है। के-वन-1 किमी. में खिलाड़ी सावन शेरा ने स्वर्ण पदक, के-टू 500 मीटर में रवित शेरा व सावन ने रजत पदक, केटू 200 मीटर में अंकित कंधौल व तेजवीर ने रजत पदक, के-फॉर 9500 मीटर में तेजवीर राईका, सावन शेरा, रवित शेरा व प्रमोद खैंची ने स्वर्ण पदक, के-फॉर 200 मीटर में तेजवीर राइका, सावन शेरा, अजय कंधौल व प्रमोद खैंची ने स्वर्ण पदक, सी-वन 200 मीटर में सचिन खैंची ने स्वर्ण पदक, सी-वन 500 मीटर में सचिन खैंची ने स्वर्ण पदक, सीटू 500 मीटर में प्रवीन खैंची व सचिन खैंची ने रजत पदक, के-वन 200 मीटर में रवित शेरा ने रजत पदक, के-वन 500 मी. में प्रमोद खैंची ने कांस्य पदक जीता। कॉलेज के चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का अंतर विश्वविद्यालय में चयन हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्रशिक्षक राजेश टूर्ण, राजा तोमर, नवीन, भारती व राजेंद्र देसवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी