कांस्य पदक जीतकर लौटे, स्कूल में सम्मानित

जागरण संवाददाता, समालखा : हैदराबाद में हुई फिस्टबाल नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की ओर से खेलते ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jan 2018 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jan 2018 06:21 PM (IST)
कांस्य पदक जीतकर लौटे, स्कूल में सम्मानित
कांस्य पदक जीतकर लौटे, स्कूल में सम्मानित

जागरण संवाददाता, समालखा :

हैदराबाद में हुई फिस्टबाल नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की ओर से खेलते हुए पट्टीकल्याणा स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। बुधवार को टीम का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रिंसिपल रजनी शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी। खेल को-आर्डिनेटर संजीव त्यागी ने बताया कि स्कूल की तरफ से हरियाणा प्रदेश की लड़कों की टीम में विवेक गाहल्याण व गर्व शर्मा खेले, वहीं लड़कियों की टीम में तन्नू शर्मा, नीरू छौक्कर व ईशू जांगड़ा खेली। उन्होंने बताया कि तन्नू का इंडिया कैंप के लिए भी चयन हुआ है। ये स्कूल के लिए गौरव की बात है। प्रिंसिपल रजनी शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी खेल को भी अपने जीवन में उतारे। जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर टीम कोच अमित शर्मा, संगीता पंवार, बिशन स्वरूप, पिंकी, श्याम शर्मा, पूजा शर्मा, आजाद सिंह, सुशीला देवी, सतवीर छौक्कर, हरीश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी