अंबाला में कोरोना संक्रमण से तीन की मौत, 225 नए केस आए सामने

अंबाला में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 225 नए संक्रमित केस सामने आए। वहीं 140 स्वस्थ होकर घर लौटे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:49 PM (IST)
अंबाला में कोरोना संक्रमण से तीन की मौत, 225 नए केस आए सामने
अंबाला में कोरोना संक्रमण से तीन की मौत, 225 नए केस आए सामने

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। अंबाला में कोरोना संक्रमण से तीन की मौत हो गई। इसमें शहर की 60 वर्षीय महिला, बराड़ा में 60 वर्षीय पुरुष और कैंट  में 75 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वीरवार को 225 कोरोना संक्रमित मिले हैो, जो अभी तक पॉजिटिव मिलने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है।

अंबाला में वीरवार को 225 कोरोना संक्रमित मिलने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5276 तक पहुंच गई। अच्छी बात है कि अभी तक 4209 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वर्तमान में 1014 सक्रिय मरीजों को मुलाना मेडिकल कालेज और मिशन अस्पताल में आइसोलेट किया है। वीरवार को कोरोना संक्रमण से तीन की मौत हो गई। इसमें शहर के छोटा बाजार में 60 वर्षीय महिला, बराड़ा में 60 वर्षीय पुरुष और बब्याल में 75 वर्षीय पुरुष  की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण 53 मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले में मृत्यु दर .99 फीसद तक पहुंच गई है।

यहां पर कोरोना संक्रमित  मिले

अंबाला में वीरवार को 225 कोरोना संक्रमित मिले है। शहर में 102, कैंट में 30, शहजादपुर में 10, मुलाना में 14, नारायणगढ़ में 18, बराड़ा में 10 और चौडमस्पुर में 41 संक्रमित मिले है। इसमें राम नगर में 3, अशोक नगर में एक, गांधी नगर में 3, रंजीत नगर में एक, बीसी बाजार में एक, इंदरपुरी में एक, राम किशन एक, साहा में 2, न्यू टैगोर गार्डन में एक, पालम विहार में एक, सुल्तानपुर में 3, कच्चा बाजार में 2, दयाल बाग में एक, महेश नगर में एक , रानी बाग में एक, मोती नगर में एक, दुर्गा नगर में 3, रणजीत नगर में 3, मॉडल टाउन में एक, विकास विहार में एक, जग्गी कॉलोनी में 2, गणेश विहार में 2, गीता नगरी में दो संक्रमित मिले हैं।

अंबाला में वीरवार को कोरोना संक्रमण से तीन की मौत हो गई। वहीं 225 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ, अंबाला

chat bot
आपका साथी