Ambala Accident: अंबाला में दर्दनाक हादसा, ट्रक में घुसी कार, दसवीं के छात्र की मौत, दोस्त घायल

अंबाला शहर में दर्दनाक हादसे में दसवीं के छात्र की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में मृतक का दोस्त घायल हो गया। अंबाला के जीटी रोड स्थित सब्जी मंडी के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे कार ट्रक के पीछे घुस गई।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:49 PM (IST)
Ambala Accident: अंबाला में दर्दनाक हादसा, ट्रक में घुसी कार, दसवीं के छात्र की मौत, दोस्त घायल
अंबाला शहर के जीटी रोड पर हादसे के दौरान ट्रक में घुसी हुई कार।

अंबाला शहर, जागरण संवाददाता। अंबाला शहर के जीटी रोड स्थित सब्जी मंडी के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे कार ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में बलदेव नगर के 16 वर्षीय मधुर ग्रोवर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। जिससे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया। बलदेव नगर के धीरज ग्रोवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिजनेस करता है। उसके पास एक बेटा और एक बेटी है। 16 वर्षीय बेटा मधुर ग्रोवर पीकेआर जैन वाटिका अंबाला शहर में 10वीं कक्षा में पढ़ता था।

रविवार रात मधुर ग्रोवर अपने दोस्त मिलाप नगर के गर्व के घर पर पढ़ाई करने के लिए गया था। जहां उसने बताया था कि रात को अपने दोस्त गर्व के घर पर रुककर ही पढ़ाई करेगा और सुबह घर आ जाउंगा। सोमवार सुबह साढ़े 3 बजे पता चला कि बेटे मधुर ग्रोवर का जीटी रोड सब्जी मंडी अंबाला शहर के पास एक्सीडेंट हो गया। सूचना पता चलते ही मौके पर पहुंचा, जहां पर ट्रक व कार खड़े थे। लोगों ने बताया कि हादसे में घायल दो लड़कों को राहगीरों ने एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया है। इसके बाद वह सिविल अस्पताल पहुंचा।

अचानक लगाई ट्रक वाले ने ब्रेक

बेटे के दोस्त गर्व इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल था। उसने बताया कि वह और मधुर ग्रोवर कार में सवार होकर मधुर को घर छोड़ने जा रहे थे। कार को मधुर चला रहा था और वह उसके साथ वाली सीट पर था। जीटी रोड सब्जी मंडी के पास आगे-आगे एक ट्रक जा रहा था। जिसने बीच रास्ते एक दम तेज गति से ट्रक की ब्रेक मारी। कार ट्रक के नीचे घुस गई। कार को ट्रक चालक घसीटते हुए काफी दूर ले गया। मधुर के सिर में गहरी चोट और उसकी टांग व मुंह पर चोटें लगी। राहगीरों ने एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच करके मधुर को मृत घोषित कर दिया। गर्व को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। ट्रक को तेज रफ्तार, लापरवाही से चलाते हुए रास्ते में ब्रेक मारने पर मौत होने पर पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी