पाकिस्तान से जीतकर लौटे अमन का शानदार स्वागत

साउथ एंड सेंट्रल एशियन यूथ एंड जूनियर हैंडबॉल ट्राफी के स्वर्ण पदक विजेता का स्वागत हुआ।

By Edited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 02:55 PM (IST)
पाकिस्तान से जीतकर लौटे अमन का शानदार स्वागत
पाकिस्तान से जीतकर लौटे अमन का शानदार स्वागत
जागरण संवाददाता, पानीपत: साउथ एंड सेंट्रल एशियन यूथ एंड जूनियर हैंडबॉल ट्राफी के स्वर्ण पदक विजेता उग्राखेड़ी गांव के अमन मलिक का गांव की चौपाल में फूल व नोटों की मालाओं से स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता 10 से 15 मार्च को पाकिस्तान में हुई। इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, मालद्वीय, यमन और श्रीलंका की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 40-30 गोल से हराया। इस मैच में गोलकीपर ने अमन ने आठ गोल बचाए। अमन को संजय चौक से जीप से गांव की चौपाल ले जाया गया। वहां पर स्वागत समारोह किया गया। इस मौके पर मास्टर हरपाल, दरियाव ¨सह मलिक, पूर्व सरपंच ¨बटू मलिक, निशान ¨सह मलिक, सरपंच बिजेंद्र, राजकुमार मलिक, रामफल मलिक, कोच नवनीत मलिक, सुखबीर मलिक, रमेश मलिक, सुरेंद्र बीईओ, दीपक खटकड़, डॉ. कर्ण ¨सह कादियान, कामरेड सेवा ¨सह मलिक, डॉ. बलबीर और प्रवीण मलिक मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी