पीएम आवास योजना सर्वे में धांधली का आरोप

भाजपा सनौली मंडल अध्यक्ष बलवान शर्मा ने पीएम आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे में धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को सनौली खुर्द स्थित बीडीपीओ कार्यालय में पहुंच रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 09:05 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 09:05 AM (IST)
पीएम आवास योजना सर्वे में धांधली का आरोप
पीएम आवास योजना सर्वे में धांधली का आरोप

संवाद सहयोगी, सनौली : भाजपा सनौली मंडल अध्यक्ष बलवान शर्मा ने पीएम आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे में धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को सनौली खुर्द स्थित बीडीपीओ कार्यालय में पहुंच रोष जताया। अध्यक्ष बलवान शर्मा, मंडल प्रभारी रणजीत कौशिक, मंडल महामंत्री प्रवीण लाकड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ पाने को लेकर खंड के गांवों में अनेक लोगों ने कुछ माह पहले ऑनलाइन अप्लाई किया था। हाल में सर्वे उसका सर्वे चल रहा है। उनका आरोप है कि कुछ सरपंच अधिकारी के साथ मिलीभगत कर अपने चहेते अपात्र को योजना का लाभ दिलाने के लिए सर्वे में धांधली कर रहे हैं। जबकि पात्र लोगों को लिस्ट से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। योजना का लाभ पात्र लोगों को ही मिलना चाहिए। बीडीपीओ कार्यालय में तैनात क्लर्क अशोक कुमार का कहना है कि अभी कोई लिस्ट फाइनल नहीं हुई है। अधिकारियों द्वारा जो कमेटी गठित की गई है, वो ही लिस्ट तैयार करेगी। उसी को उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी