बदलाव के बाद आज लगेगी यूजी कोर्स की दूसरी मेरिट सूची

मेरिट सूची को लेकर लगातार होते बदलाव विद्यार्थियों को असमंजस में डाल दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:50 AM (IST)
बदलाव के बाद आज लगेगी यूजी कोर्स की दूसरी मेरिट सूची
बदलाव के बाद आज लगेगी यूजी कोर्स की दूसरी मेरिट सूची

जागरण संवाददाता, पानीपत : मेरिट सूची को लेकर लगातार होते बदलाव विद्यार्थियों को असमंजस में डाल रहे हैं। यूजी कोर्स की दूसरी मेरिट सूची मंगलवार को जारी होनी थी, लेकिन उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से बदलाव कर एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। यानि आज (बुधवार) लगेगी। पहले के निर्धारित दिन के हिसाब से सोमवार को ही काफी विद्यार्थी सूची में नाम देखने के लिए कालेज पहुंच गए। डिपार्टमेंट आफ हायर एजुकेशन (डीएचई) की ओर से यूजी कोर्स की पहली मेरिट सूची 11 सितंबर को जारी की गई। लेकिन उसे बाद में पोर्टल से हटा लिया गया। इसके बाद 12 सितंबर को दोबारा से बीए के साथ अन्य कोर्स की मेरिट सूची जारी की गई। सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों के लिए एडमिशन फीस जमा कराने की तिथि 18 सितंबर तक रखी गई। परंतु उसे भी बढ़ाकर 20 सितंबर तक किया गया। दूसरी ओर पोर्टल पर डीएचई की ओर से दूसरी मेरिट सूची 21 सितंबर को लगने की सूचना जारी की गई। ऐसे में पहली सूची में नाम न आने पर दूसरी में आस लगाकर बैठे काफी छात्र छात्राएं बदलाव की जानकारी न होने पर मंगलवार को कालेजों में पहुंच गए। सबसे अधिक मारामारी बीकाम व बीए में एडमिशन को लेकर है। दूसरी सूची के बाद ओपन काउंसिलिग से एडमिशन

जिले के प्रमुख डिग्री कालेजों में यूजी कोर्स की 65 फीसद सीटें पहली मेरिट सूची से ही भर गई हैं। पहली मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के लिए सोमवार को फीस जमा करा एडमिशन पाने का आखिरी दिन था। आज दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। इसके बाद बचे विद्यार्थियों को कालेजों में बची हुई सीटों पर ओपन काउंसिलिग के माध्यम से एडमिशन पाने का मौका मिलेगा। आगे ये रहेगा शेड्यूल

- 22 सितंबर को यूजी कोर्स की दूसरी मेरिट सूची जारी होगी (आज)

--25 सितंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे विद्यार्थी।

--28 सितंबर- एडमिशन के लिए पोर्टल दोबारा खोल दिया जाएगा। डीएचई ने विद्यार्थियों को किया परेशान

इनसो के छात्र नेता बलराज देशवाल ने कहा कि डीएचई द्वारा लगातार पोर्टल पर मेरिट सूची से लेकर फीस जमा कराने की तिथि में बदलाव से विद्यार्थी असमंजस में हैं। कालेजों तक को भी इस बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती है। ऐसे में विद्यार्थियों को यूजी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि डीएचई की तरफ से पहले 21 सितंबर को दूसरी मेरिट सूची जारी करने का समय निर्धारित किया गया, लेकिन फिर बदलाव कर उसे 22 सितंबर कर दिया गया। ऐसे में जानकारी न होने पर मंगलवार को विद्यार्थी कालेजों के चक्कर लगाते रहे। उनका कहना है कि उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से बार बार बदलाव करने से विद्यार्थी परेशान हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी