मामूली झगड़े का इतना बड़ा इंतकाम, इस तरह दी दर्दनाक मौत, अब कंकाल मिला

कालवा में बुजुर्ग का अपहरण करके उसे तारकोल के टैंक में फेंक दिया। होली के दिन हुए झगड़े के बाद आरोपितों ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों से पूछताछ के बाद मामले का पर्दाफाश हुआ।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 09:59 AM (IST)
मामूली झगड़े का इतना बड़ा इंतकाम, इस तरह दी दर्दनाक मौत, अब कंकाल मिला
मामूली झगड़े का इतना बड़ा इंतकाम, इस तरह दी दर्दनाक मौत, अब कंकाल मिला

पानीपत/जींद, जेएनएन। पिल्लूखेड़ा के कालवा गांव में मामूली झगड़े के बाद एक बुजुर्ग का अपहरण करके हत्या कर दी। शव को कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में लगे तारकोल के टैंक में डाल दिया। छह दिन से लापता बुजुर्ग का अब कंकाल मिला है। आरोपितों ने होली के दिन हुए झगड़े की रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया।  

कालवा गांव में 21 मार्च को होली के दिन रंजिश के चलते अजय और बादल में मारपीट हो गई। अजय के परिवार के लोग बादल के घर एतराज जताने गए। जहां पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इसमें अजय, उसके पिता धर्मपाल, भाई सोनू को चोट आई थी। झगड़े के बाद अजय का पिता धर्मपाल लापता हो गया था। पुलिस ने उस समय गांव कालवा निवासी जितेंद्र, बिजेंद्र, बादल, दीपक, धर्मेंद्र, रविंद्र व 6-7 अन्य के खिलाफ हमला व अपहरण का मामला दर्ज किया था। 

 

धर्मपाल का फाइल फोटो।

सीआइए को सौंपी जांच
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीआइए को सौंपी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित बिजेंद्र, जितेंद्र, वीरेंद्र, धर्मेंद्र, दीपक व रविंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि झगड़े के बाद उन्होंने धर्मपाल का अपहरण करके गाड़ी में डाल लिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को खुर्द बुर्द करने के इरादे से शव को गुरुकुल कालवा के पास लगे गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में लगे तारकोल के टैंक में डाल दिया। 

टैंक को काटकर निकाला शव 
पुलिस प्लांट में पहुंची तो तारकोल को पिघलाने के लिए टैंक की भट्ठी को चलाया हुआ था। तापमान ज्यादा होने से रात में शव को नहीं निकाला गया। पुलिस ने रात को ही प्लांट को बंद करा दिया, ताकि तापमान कम हो सके। सोमवार को डीएसपी कप्तान सिंह, डीएसपी परमजीत समोता, पिल्लूखेड़ा के नायब तहसीलदार इंद्र सिंह, सीआइए इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब एसएफएल की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद टैंक को गैस कटर से काटा गया तो शव तारकोल के तापमान के कारण अधिकतर जल चुका था। 

chat bot
आपका साथी