भूमि पूजन के साथ चैंबर निर्माण का काम हुआ शुरू

जागरण संवाददाता, समालखा कोर्ट परिसर में वकीलों के चैंबर निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को भूमि पूजन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 02:07 AM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 02:07 AM (IST)
भूमि पूजन के साथ चैंबर निर्माण का काम हुआ शुरू
भूमि पूजन के साथ चैंबर निर्माण का काम हुआ शुरू

जागरण संवाददाता, समालखा

कोर्ट परिसर में वकीलों के चैंबर निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को भूमि पूजन के साथ नींव रखी गई। भूमि पूजन में न्यायधीश अविनाश यादव भी पहुंचे और उन्होंने वकीलों को बधाई दी। इस दौरान हुए यज्ञ में सभी वकीलों ने आहुति डाली।

लायर चैंबर्स कंस्ट्रक्शन सोसायटी समालखा के प्रधान सचिन छौक्कर ने बताया कि समालखा बार के वकीलों के पास चैंबर न होने के कारण उनको काफी परेशानी होती है। जिसको देखते हुए बिल्डिंग कमेटी हाईकोर्ट हरियाणा के पास चैंबर निर्माण की मांग की गई थी। कमेटी ने वकीलों के120 चैंबर निर्माण की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद आज चैंबर निर्माण शुरू कराने के लिए भूमि पूजन हुआ। छौक्कर ने बताया कि साल भर के अंदर ही सभी चैंबर बनकर तैयार हो जाएंगे। इस अवसर पर कंस्ट्रक्शन सोसायटी सचिव महेश कौशिक, कोषाध्यक्ष विकास भारद्वाज, मुकेश कहराणा, अनिल छौक्कर, सतीश रावल, अशोक, ऋषिपाल छौक्कर, जनेश्वर, संजय रावल अमौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी