Admission Alert: कैथल आइटीआइ में जारी रहेगी दाखिला प्रक्रिया, पोर्टल खुला, जमा करवा सकेंगे फीस

आइटीआइ कलायत के प्रधानाचार्य राजेश धीमान ने बताया कि मिशन एडमिशन के तहत आइटीआइ में चौथी मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला प्रकिया शुरू हो चुकी है। सोमवार को तकनीकी खामियों के कारण दाखिला फीस जमा नहीं हो पाई थी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 10:42 AM (IST)
Admission Alert: कैथल आइटीआइ में जारी रहेगी दाखिला प्रक्रिया, पोर्टल खुला, जमा करवा सकेंगे फीस
ITI में मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू।

कैथल, जागरण संवाददाता। मिशन एडमिशन के तहत आइटीआइ में सोमवार को चौथी मेरिट लिस्ट जारी हुई थी। इससे पहले तीन मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है। इसमें सबसे अधिक राजकीय आइटीआइ कैथल में कुल 1250 सीटों में 745 सीटों पर दाखिला हो चुका है। जबकि राजकीय महिला आइटीआइ में कुल 250 सीटों में से 100 सीटों पर अभी तक दाखिला हुआ है। सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही पोर्टल बंद हो गया था। जिस कारण न तो दस्तावेजों की जांच हुई और न ही दाखिला हो पाया था।

फीस जमा करवाने को खुला पोर्टल

मंगलवार को यह परेशानी दूर हुई और दाखिला फीस जमा करवाने को पोर्टल खुला। हालांकि पोर्टल बंद होने की सूचना के चलते अभी तक आइटीआइ परिसर में विद्यार्थी नहीं पहुंचे हैं। जो दोपहर तक फीस जमा करवाने के लिए पहुंचेगे। बता दें कि जिले में कुल 19 आइटीआइ हैं। जिसमें नौ राजकीय तो 10 निजी आइटीआइ हैं। इन सभी आइटीआइ में करीब छह हजार सीटें हैं। अभी तक जारी हुई चार मेरिट लिस्ट में अब तक करीब चार हजार सीटों पर दाखिला हो चुका है। मंगलवार को दस्तोवजों की जांच शुरू हो चुकी है और दाखिला फीस जमा होगी। 

यह है चौथी मेरिट लिस्ट का शेड्यल

17 नवंबर तक चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वैरिफिकेशन 

18 नवंबर तक चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस 

20 नवंबर तक सीट अलाटमेंट की कंर्फमेशन 

तकनीकी खामी दूर हो गई है

आइटीआइ कलायत के प्रधानाचार्य राजेश धीमान ने बताया कि मिशन एडमिशन के तहत आइटीआइ में चौथी मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला प्रकिया शुरू हो चुकी है। सोमवार को तकनीकी खामियों के कारण दाखिला फीस जमा नहीं हो पाई थी। परंतु मंगलवार सुबह से ही यह तकनीकी खामी दूर हो गई है। जिसके बाद फीस आसानी से जमा हो रही है। 

chat bot
आपका साथी