गांवों का होगा विकास, ग्राम सभाओं में खाका खीचेंगे

ग्रामीण अंचल के विकास कार्यों को लेकर प्रशासन ने सक्रियता बढ़ाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:12 PM (IST)
गांवों का होगा विकास, ग्राम सभाओं में खाका खीचेंगे
गांवों का होगा विकास, ग्राम सभाओं में खाका खीचेंगे

जागरण संवाददाता, समालखा : ग्रामीण अंचल के विकास कार्यों को लेकर प्रशासन ने सक्रियता बढ़ाई है। ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं को लेकर खंड में 28 अक्टूबर से लेकर 28 दिसंबर तक ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। पंचायतों की आय-व्यय तथा कार्यवाही रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। उसका अनुमोदन किया जाएगा।

डीसी सुशील सारवान ने बताया कि समालखा खंड में 28 अक्टूबर को गढ़ीत्यागान व 29 को मनाना, 8 नवम्बर को आट्टा, 9 को भोड़वाल माजरी, 10 को बिहौली, 11 को डिकाडला, 12 को मच्छरौली, 15 को बिलासपुर, 16 को हल्दाना, 17 को शहरमालपुर, 18 को देहरा, 22 को करहंस, 23 को चुलकाना, 24 को नारायणा, 25 को कारकौली, 26 को सिम्बलगढ़, 29 को हथवाला और 30 नवम्बर को छदिया युसुफपुर, 1 दिसम्बर को किवाना, 2 को गढ़ीछाज्जु, 6 को राक्सेड़ा, 7 को पट्टीकल्याणा, 8 को ढ़ोडपुर, 9 को नामुण्डा, 13

को बुढनपुर, 14 को वजीरपुर टिटाना, 15 को जौरासी खालसा, 20 को बसाड़ा, 21 को ढिण्डार, 22 को जौरासी सर्फ खास, 27 को महावटी व 28 दिसम्बर को पावटी में ग्रामसभा आयोजित की जाएगी।

इन विषयों पर होगी चर्चा

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रितु लाठर ने बताया कि ग्राम सभाओं में मुख्य रूप से गांव के अंदर के ग्रे वाटर, वाटर मैनेजमेंट तथा पीने के पानी की सुविधाओं पर चर्चा होगी। समाधान की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ-साथ जीपीडीपी, स्वच्छता, बाल सभाएं, गांव को कचरा व पालीथिन मुक्त, कृषि उत्पाद की नई तकनीकों, विशेष महिला सभा, केचुआ खाद, मनरेगा सहित अन्य जनहित की सरकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा। ग्रामसभा के दौरान ई-पंचायत, पीएमएवाइ, ग्राम सचिवालय, 15वें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, विकास एवं पंचायत विभाग, ग्रामीण विकास आदि विभागों की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा के साथ समीक्षा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी