कबूतरबाजों के चंगुल में फंस दे दी जान, सुसाइड नोट मिला तो हुआ पर्दाफाश

करनाल में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। पुलिस जांच के लिए पहुंची तो सुसाइड नोट मिला और मामले का पर्दाफाश हुआ।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 02:12 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:41 PM (IST)
कबूतरबाजों के चंगुल में फंस दे दी जान, सुसाइड नोट मिला तो हुआ पर्दाफाश
कबूतरबाजों के चंगुल में फंस दे दी जान, सुसाइड नोट मिला तो हुआ पर्दाफाश

पानीपत, जेएनएन। करनाल के निसिंग में कबूतरबाजों के चंगुल में फंसकर एक युवक ने जान दे दी। विदेश भेजने के नाम पर युवक को फंसाया। इसके बाद उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी। जब जांच हुई तो मामले का पर्दाफाश हुआ। 

करनाल के निसिंग के गांव औंगद में 22 वर्षीय सचिन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से स्वजनों को एक सुसाइड लेटर मिला। उसमें उसने कबूतरबाजों का जिक्र किया। स्वजनों का आरोप है कि विदेश भेजने वाले लोगों के संपर्क में सचिन आ गया था। उन्होंने बतौर एजेंट उसे रख लिया था। आरोप है कि दबाव में उससे कुछ लोगों को विदेश भेजने के लिए शामिल करने को कहा। इसके बाद वह दबाव में था जिससे उसने ये कदम उठाया।

 

ये भी आरोप

सचिन के पिता जय भगवान राइस मिल में मजदूरी करते हैं। जयभगवान का आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर सचिन के माध्यम से कैथल के चंदलाना गांव के कुछ युवकों से रुपये ले लिए गए थे। उसके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

लोगों में आक्रोश

स्वजन आरोप लगाते हुए थाने पहुंच गए। काफी संख्या में ग्रामीण थाने के बाहर एकजुट हुए। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी