वाल्मीकि महासभा के प्रधान पर मारपीट का मामला दर्ज

दुकानें व कमरे भाई वेदप्रकाश और जमनादास के नाम है। उसने अपनी चार दुकानों में से एक दुकान करीब तीन साल पहले ताऊ के बेटे सूरजभान को किराये पर दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:33 AM (IST)
वाल्मीकि महासभा के प्रधान पर मारपीट का मामला दर्ज
वाल्मीकि महासभा के प्रधान पर मारपीट का मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, पानीपत : सनौली रोड पर दुकान के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के शुगनचंद की शिकायत पर थाना चांदनी बाग पुलिस ने वाल्मीकि महासभा के प्रधान गोविदा लाहोट सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कश्यप कालोनी नजदीक साई बाबा चौक के रहने वाले शुगनचंद ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके पास चार दुकानें हैं। दुकानों के पीछे कमरे भी बने हैं। दुकानें व कमरे भाई वेदप्रकाश और जमनादास के नाम है। उसने अपनी चार दुकानों में से एक दुकान करीब तीन साल पहले ताऊ के बेटे सूरजभान को किराये पर दी थी। उसने, बेटे संजय व पीची ने सूरजभान को दुकान खाली करने को कहा, लेकिन भाई ने खाली करने से मना कर दिया। आरोप है कि सोमवार को सूरजभान, गोविदा, आकाश, शैंकी, गौरव, चेतन, सूरज, धीरज और अजय ने दुकान पर आकर उसके बेटे पवन कुमार, सोनू, भतीजे रवि, मोहित और भाभी सरोज के साथ गाली-गलौज कर डंडों व तलवार से हमला किया। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस बारे बलजीत नगर चौकी के एएसआइ नेपाल सिंह ने बताया कि गोविदा व अन्य 10 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष भी शिकायत देने आया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।

डंडों से हमला किया

आरोपित गोविदा ने वेद व शुगनचंद पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोनीपत से 20-25 युवक बुलाकर उसकी व दो दोस्तों की डंडों से पिटाई कर दी। घायल गोविदा सिविल अस्पताल में दाखिल है।

chat bot
आपका साथी