पानीपत रिफाइनरी कांप्लेक्स में उत्पादकता सप्ताह शुरू

By Edited By: Publish:Mon, 13 Feb 2012 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 13 Feb 2012 07:43 PM (IST)
पानीपत रिफाइनरी कांप्लेक्स में उत्पादकता सप्ताह शुरू

पानीपत, जागरण संवाद केंद्र :

पूरे देश में 12 से 18 फरवरी तक उत्पादकता सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष उत्पादकता सप्ताह का विषय उभरती हुई अर्थव्यवस्था के उत्प्रेरक-उत्पादकता तथा नवीकरण है। इसी विषय को लेकर पानीपत रिफाइनरी कांप्लेक्स में उत्पादकता सप्ताह शुरू हुआ।

उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक (प्रभारी) अश्वनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर मधु नांगिया, कार्यकारी निदेशक (वित्त) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। उत्पादकता से संबंधित एक विशेष पत्रिका का अश्वनी शर्मा ने विमोचन भी किया।

इस अवसर पर अश्वनी शर्मा ने उत्पादकता से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कर्मचारियों से अपने कार्यो में नुकसान को कम करने के तरीके भी बताए। इन तरीकों को अमल में लाने में लाने पर जोर दिया।

बताया गया कि उत्पादकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिताओं के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के लिए विषय पर आधारित वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी