डीएवी स्कूल में लगा कैंप, 50 ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, समालखा चुलकाना रोड स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रेडक्रास के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 08:16 PM (IST)
डीएवी स्कूल में लगा कैंप, 50 ने किया रक्तदान
डीएवी स्कूल में लगा कैंप, 50 ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, समालखा

चुलकाना रोड स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रेडक्रास के सहयोग से रक्तदान कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ नपा चैयरपर्सन पति सचिन मित्तल ने किया। रेडक्रास से डॉ. पूजा व उनकी टीम स्कूल पहुंची। मुख्य अतिथि सचिन मित्तल ने कहा कि रक्तदान महादान है, जो जरूरत के समय में किसी की जान बचाने के काम आता है। इंसान को जीवन में कम से कम एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दान करने से रक्त की शरीर में कमी नहीं रहती है। उसकी चौबीस घंटे में ही पूर्ति हो जाती है। स्कूल प्रिंसिपल सपना गोयल ने कहा कि हमारे धर्म व जात भले ही अलग अलग हो, लेकिन रक्त का रंग एक ही है। जो हमें जाति व मजहब का भेदभाव बुलाकर आपसी प्यार प्रेम के साथ जीने का भी सबक सिखाता है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दान किया गया रक्त सड़क हादसे में जख्मी, सेना पर तैनात जवान व अन्य बीमारी से पीड़ित किसी व्यक्ति की जान बचाने का काम करेगा। रक्तदान जीवनदान के समान है। कैंप दोपहर दस बजे से लेकर दो बजे तक चला। जिसमें 50 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर पार्षद सुनील वर्मा, एएसआइ योगेश कुमारी, जादूगर जयशंकर, पार्षद प्रवीन जांगड़ा व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी