26 लाख के 4375 पौधे किए नष्ट, केस दर्ज

संवाद सहयोगी इसराना गवालड़ा में वन विभाग की जमीन पर लगाए गए पौधों को शरारती तत्व ने जुताइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:29 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:29 AM (IST)
26 लाख के 4375 पौधे किए नष्ट, केस दर्ज
26 लाख के 4375 पौधे किए नष्ट, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, इसराना : गवालड़ा में वन विभाग की जमीन पर लगाए गए पौधों को शरारती तत्व ने जुताई कर नष्ट कर दिया। वन विभाग की सूचना पर बुधवार को नायब तहसीलदार जय सिंह, फोरेस्ट अफसर सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी नरेंद्र मलिक व ग्वालड़ा चौकी प्रभारी कप्तान सिंह मौके पर पहुंचे। वन रक्षक राज सिंह की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वन रक्षक राज सिंह ने बताया कि उपायुक्त के माध्यम से ग्राम पंचायत ने करीब पांच सौ एकड़ जमीन पौधारोपण के लिए मई माह में वन विभाग को दी थी। वन विभाग ने अगस्त माह में उक्त जमीन पर पौधारोपण किया था। जामुन, अर्जुन, शीशम, पापड़ी, गुलर व नीम समेत काफी पौधे लगवाए थे। बुधवार की सुबह आकर देखा तो करीब 17 एकड़ में लगे 4375 पौधों को जुताई कर नष्ट कर दिया गया। विभाग को 26 लाख 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग ने अपने स्तर पर भी मामले की पड़ताल कर पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।

chat bot
आपका साथी