1509 को एमएसपी पर खरीदे सरकार तो मिले राहत

जागरण संवाददाता पानीपत मंडियों में 1509 बासमती की दुर्गती हो रही है। कई-कई दिनों तक ख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 05:56 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:56 AM (IST)
1509 को एमएसपी पर खरीदे सरकार तो मिले राहत
1509 को एमएसपी पर खरीदे सरकार तो मिले राहत

जागरण संवाददाता, पानीपत : मंडियों में 1509 बासमती की दुर्गती हो रही है। कई-कई दिनों तक खरीदार न मिलने पर मेहनत-पसीने से सींचकर उगाई फसल को खुले आसमान में आढ़ती के भरोसे छोड़कर किसान घर जा चुका है। किसानों और आढ़ती का कहना है कि पीआर से बेहतर होने के बावजूद दाम नहीं मिल रहे हैं। सरकार 1509 को भी पीआर की तरह एमएसपी पर खरीदे तो किसान का भला हो सकता है।

पहले 2900 बिकी अब 1700 भी नहीं मिल रहे

गांव मांडी के किसान लाभसिंह ने बताया कि 1509 का दाम 2900 रुपये प्रति क्विंटल तक मिलता रहा है। पीआर धान से बेहतर होने के बावजूद भी इस बार 1509 बासमती को 1700 रुपये में कोई खरीदने को तैयार नहीं है। शासन-प्रशासन केवल दावे कर रहा है, किसानों को फसल का दाम नहीं मिल रहा।

सरकार को करने होगी मदद

नौल्था के किसान बिजेंद्र ने कहा कि जिले में 1509 बासमती उगाने वाले किसानों की संख्या काफी है। हर बार दाम बेहतर होने के कारण भी किसान बासमती की इस प्रजाति को अधिक उगाते हैं, लेकिन इस बार किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। सरकार मदद करे तो किसानों की हालत सुधर सकती है।

ढेरी देखने तक नहीं आ रहे खरीदार

नौल्था के किसान रामफल ने बताया कि तीन दिन से मंडी में 1509 बासमती लेकर पड़े हुए हैं। कोई खरीदार ढेरी को देखने तक नहीं आ रहा है। किसानों की आय बेहतर होने के स्थान पर गिरती जा रही है। 1700 रुपये प्रति क्विंटल की लागत और मजदूरी भी पूरी नहीं होगी। सरकार को पीआर के एमएसपी दाम पर 1509 की भी खरीद करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी