जीटी रोड पर तीन स्पेयर पा‌र्ट्स की दुकानें जलकर खाक

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 01:01 AM (IST)
जीटी रोड पर तीन स्पेयर पा‌र्ट्स की दुकानें जलकर खाक

जागरण संवाददाता, समालखा : जीटी रोड के दिल्ली जाने वाली सर्विस लाइन पर पुलिस चौकी के पीछे तीन मोटर स्पेयर पा‌र्ट्स की दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू किया। पानीपत से भी दमकल मंगवाए गए। घटना शनिवार सुबह आठ बजे के करीब की है। तीन दुकानें पुलिस चौकी के साथ लगती हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तीनों दुकान एक ही मालिक की है।

दुकान मालिक ईश्वर मित्तल ने कहा कि उसका बेटा अनिल सुबह दुकान खोलने आया तो उसे अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। उसने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दुकान में आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। चौकी पुलिस सुरक्षा सहित भीड़ को घटनास्थल से हटाने में लगी रही। लोगों ने आग को काबू करने का भरसक प्रयास किया। दुकानों के शटर बंद होने से उन्हें आग को काबू करने में भारी परेशानी हुई। आग एक दुकान से दूसरे में फैलती जा रही थी। आग के फैलने के भय से आसपास के दुकानदार भी अपना सामान बाहर निकाल रहे थे। धीरे-धीरे आग ने एक-एक कर तीनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखे मोबिल ऑयल, ग्रिस, इंजन वाइल आदि तेल के कारण आग तेजी से दूसरी दुकानों में फैल गई। शटर बंद होने से फायर कर्मियों सहित लोगों ने लोहे की राड व हथौड़े आदि से किसी तरह शटरों को तोड़ा। दुकान मालिक के मुताबिक आग से उसको लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस भी आग के कारणों की जांच कर रही है। आग लगने की इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत है।

chat bot
आपका साथी