धान 1121 पर टिकी किसान और कमेटी की किस्मत

जागरण संवाददाता समालखा अनाज मंडी में धान की किस्म 1121 ने दस्तक दे दी है। 6710 क्विटल की खर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 08:41 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 08:41 AM (IST)
धान 1121 पर टिकी किसान और कमेटी की किस्मत
धान 1121 पर टिकी किसान और कमेटी की किस्मत

जागरण संवाददाता, समालखा : अनाज मंडी में धान की किस्म 1121 ने दस्तक दे दी है। 6710 क्विटल की खरीद भी हो चुकी है। 1509 और पीआर की आवक घटने लगी है। करीब एक तिहाई धान मंडी पहुंच चुका है। किसान और कमेटी की नजर 1121 के भाव पर है। 1509 तो अपने शुरुआती दर से भी डेढ़ से दो सौ रुपये क्विंटल कम पर बिक रहा है। वहीं 1121 के भाव में सुधार की गु्जाइश अभी बची है। पिछले साल इसका भाव 2400 से 3200 के बीच था। इस बार भी इसके भाव दो दिनों में 2200 से 2551 पहुंच गया है। गत साल सभी किस्म के धान के भाव में अंतिम समय में सुधार हुआ था। उनके रेट चार से छह सौ रुपये बढ़ गए थे। सरबती, मुच्छल, पीआर सभी का टोटा अकेले 1121 ने दूर कर दिया था।

मार्केट कमेटी का राजस्व घटा

धान के भाव कम होने और मार्केट फीस में कटौती से किसान के साथ मार्केट कमेटी परेशान है। कमेटी को पिछले साल की आमदनी की एक चौथाई फीस भी नहीं मिली है। 20 दिन पहले से खरीद शुरू होने और तीन लाख क्विंटल से अधिक की आवक होने के बाद भी फीस के नाम पर 30.61 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुए हैं। गत साल 11 लाख क्विटल धान की आवक से कमेटी को करीब 6.06 करोड़ रुपये का राजस्व में प्राप्त हुआ था।

1121 ने बढ़ाया राजस्व

पिछले साल बासमती किस्म के रेट तेज होने से मार्केट कमेटी मालामाल हो गई थी। अकेले 1121 की 8 लाख क्विटल की आवक से कमेटी को करीब 4.50 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। कमेटी सचिव पवन कुमार ने बताया कि अब सारा दारोमदार 1121 के रेट पर है। इसकी रेट में तेजी आने से ही किसान और कमेटी की हालत सुधर सकती है।

chat bot
आपका साथी