जींद में पीएनबी से 10 साल के बच्चे ने चोरी किए 20 लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद घटना

जींद जिले में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। यहां डीआरडीए के सामने हुडा ग्राउंड में स्थित पीएनबी बैंक की मुख्य शाखा से एक बच्चा 20 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरों में बच्चा नकदी चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 10:36 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 10:48 AM (IST)
जींद में पीएनबी से 10 साल के बच्चे ने चोरी किए 20 लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद घटना
एक 10 साल के बच्‍चे ने 20 लाख रुपये चोरी कर लिए

जींद, जेएनएन। जींद जिले में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। यहां डीआरडीए के सामने हुडा ग्राउंड में  स्थित पीएनबी बैंक की मुख्य शाखा से एक बच्चा 20 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरों में बच्चा नकदी चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। देर रात को बैंक कर्मियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। पीएनबी बैंक के कैशियर सत्यवान ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार दोपहर को उसने बैंक में आई नकदी के पांच बंडल बना दिए और कैबिन के गेट को लॉक किए बिना ही थोड़ी देर के लिए दूसरे कैबिन में चला गया और वापस काम पर आकर लग गया।

शाम को जब उसने कैश का  मिलान किया तो उसमें पांच लाख रुपये कम मिले। इसके बाद बैंक के सीनियर अधिकारियों को अगवत करवाया। जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसके कैबिन से निकलते ही पहले से वहां पर बैठा करीब 10-11 साल का एक बच्चा कैबिन में घुस जाता है और थैले में वहां पर  रखी 2000-2000 के पांच बैंडलों को थैले में डालकर निकल जाता है। बाद में बाहर खड़े एक मास्क लगाए युवक को दे देता है और बैंक के बाहर लगे कैमरों में दोनों फरार होते दिखाई दे रहे है। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम बैंक में पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले  लिया।

फुटेज में बच्‍चे के हाव भाव देखकर साफ पता लग रहा है कि बच्‍चा पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बच्‍चे को किसी ने ट्रेंड किया हुआ है कि किस तरह से वारदात करनी है। बच्‍चे ने मौके को भांपते हुए ऐसे कदम उठाया कि उस पर किसी को भी शक न हो कि उसने रुपये चुराए हैं पुलिस अभी तक मामले में खाली हाथ है और बच्‍चे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी