अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

अचानक हुई मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:28 AM (IST)
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों का हंगामा
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में इलाज के लिये आए एक युवक की इंजेक्शन लगने के बाद अचानक हुई मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने के कारण युवक की मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने रोते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सकेतड़ी निवासी अमन ने बताया कि उसके भाई तरुण को शुक्रवार सुबह बुखार हुआ था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे इंजेक्शन लगाने के लिए कहा। इंजेक्शन लगने के कुछ समय बाद तरुण को ओपीडी में डॉक्टर ने चेकिंग के लिए बुलाया। ओपीडी ले जाते समय रास्ते में उल्टी की और वह वहीं गिर गया। जिसके तुरंत बाद उसके परिजन उसे इमरजेंसी में वापस लेकर गए तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के हाथ-पैर नीले पड़ चुके थे। तरुण के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने गलत इलाज किया जिसके चलते मौत हुई है। जिसके बाद परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया। हंगामे के बाद बुलाई गई पुलिस

अस्पताल में हंगामा होता देख अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर एमडीसी थाना के एसएचओ श्रीकांत व अन्य थानों से पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस द्वारा परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। उसके बाद परजिनों का गुस्सा शांत हुआ और वे पोस्टमार्टम करवाने के लिए मान गए। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता लग पाएगा।

chat bot
आपका साथी