पंचकूला, कालका में वकीलों ने ठप रखा कामकाज

जागरण संवाददाता, पंचकूला/कालका : पंचकूला और कालका में वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 06:46 PM (IST)
पंचकूला, कालका में वकीलों ने ठप रखा कामकाज
पंचकूला, कालका में वकीलों ने ठप रखा कामकाज

जागरण संवाददाता, पंचकूला/कालका : पंचकूला और कालका में वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को हड़ताल रखी। पंचकूला बार एसोसिएशन के वकीलों ने एडवोकेट संशोधन बिल 2017 को लॉ कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रस्तावित कर भारत सरकार को भेजे जाने के विरोध में अदालत का काम काज ठप रखा। वकीलों ने प्रस्तावित बिल की प्रतियां जलाई और जमकर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया और नगराधीश ममता शर्मा को कानून मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप लौरा ने कहा कि अगर यह कानून नहीं बदला गया, तो सभी वकील जेल भरो आदोलन शुरू करेंगे। दिल्ली में भी रैली निकाली जाएगी।

वहीं, कालका के वकीलों ने एडवोकेट्स एक्ट में संशोधन की सिफारशों के विरोध में कोर्ट के गेट पर प्रदर्शन किया और प्रतियां फूंकी। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कालका की एसडीएम डा. रिचा को केंद्रीय कानून मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें सिफारिशों को वापस लेने की माग की गई है। बार एसोसिएशन के प्रधान योगेश मोहन शर्मा ने बताया कि विधि आयोग की सिफारिशें निराधार हैं। इस मौके पर सतिंद्र चौधरी, हरबंस सिंह राणा, कपील गौड़, सुनील नारग, अभिषेक शर्मा, मनोज, पारस गुप्ता भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी