लावारिस पशुओं की समस्या पर विजय बंसल ने सरकार को भेजा नोटिस

राज्य व केंद्र सरकार दिखावे के नाम पर प्रतिमाह लोगों से करोड़ों रुपये का गो टैक्स तो ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:19 AM (IST)
लावारिस पशुओं की समस्या पर विजय बंसल ने सरकार को भेजा नोटिस
लावारिस पशुओं की समस्या पर विजय बंसल ने सरकार को भेजा नोटिस

जागरण संवाददाता, पंचकूला : राज्य व केंद्र सरकार दिखावे के नाम पर प्रतिमाह लोगों से करोड़ों रुपये का गो टैक्स तो ले रही है, लेकिन प्रदेश में लावारिस पशुओं की समस्या ज्यों की त्यों है। जिला पंचकूला में इस समस्या ने जड़े पकड़ ली है, जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों को तो नुकसान हो ही रहा है। वहीं जीवन को भी दांव पर लगाया जा रहा है। साथ ही गोमाता समेत अन्य लावारिस पशुओं को भी दरकिनार किया जा रहा है। शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव तथा निदेशक, जिला उपायुक्त पंचकूला व नगर निगम पंचकूला के प्रशासक को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकील रवि शर्मा के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार कर कोई जनहित में काम नहीं करती, तो वह हाई कोर्ट की शरण लेंगे। विजय बंसल ने बताया कि 28 सितंबर 2019 की रात को एक 34 वर्षीय बाइक चालक युवक की मौत एनएच 75 पर अवारा पशु से टकराने के कारण हुई। लावारिस पशुओं से हो रहे हादसे

गत रात भी हाईवे पर एक वाहन चालक की जान लावारिस पशु को बचाने के चक्कर मे बाल-बाल बची, आए दिन गली मोहल्लों में लावारिस पशुओं द्वारा बच्चों-बुजुर्गो को नुकसान पहुंचाने समेत अनेकों मामले इस बात का साक्ष्य है कि सूबे की सरकार खासकर जिला पंचकूला में लावारिस पशुओं के रखरखाव में विफल साबित हुई है, जोकि कहीं न कहीं राज्य सरकार की आपराधिक उपेक्षा का साक्ष्य है। हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2015 में गोवंश संरक्षण व गोसंवर्धन एक्ट बनाया गया। जिसके तहत धारा 9 से 11 के तहत ऐसे संस्थान बनाने का प्रावधान बनाया, जोकि हरियाणा के अंदर दुर्बल, घायल, लावारिस गायों को स्वीकार कर उनका रखरखाव करेगा। साथ ही इन संस्थानों को राज्य सरकार पर्याप्त आर्थिक व तकनीकी सहयोग उपलब्ध करवाएगा।

chat bot
आपका साथी