दो साल की सुनिधि को इटली के दंपती ने लिया गोद

बेसहारा हालत में लावारिस छोड़ दिया को इटली के दंपती ने गोद लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 06:43 AM (IST)
दो साल की सुनिधि को इटली के दंपती ने लिया गोद
दो साल की सुनिधि को इटली के दंपती ने लिया गोद

जागरण संवाददाता, पंचकूला : दो साल की सुनिधि जिसके अपने मां-बाप ने बेसहारा हालत में लावारिस छोड़ दिया, को इटली के दंपती ने गोद लिया है। उसे किसी ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे शिशु गृह में पहुंचा दिया था। इटली के निवासी मेटिया कटलानी व क्लाउडिया बोटमेडी के रूप में सुनिधि को नया परिवार मिल गया है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने इटली निवासी दंपती को मिठाई खिलाकर सुनिधि के नए परिवार को सौंपा है। कृष्ण ढुल ने कहा कि सुनिधि बेहद लाड प्यार से पली है और उसके जाने का उन्हें दुख जरूर है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा खुशी है कि उसका नया परिवार अब इटली में होगा। उन्होंने दंपती को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुनिधि उनके परिवार में नई खुशियां लेकर आएगी और उसका भविष्य बेहद उज्ज्वल होगा। अनेकों बच्चों को मिल चुका है परिवार

कृष्ण ढुल ने कहा कि केंद्र की दत्तक एजेंसी कारा द्वारा सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शिशु गृह द्वारा बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। अनेकों बेसहारा बच्चों को नया परिवार मिल चुका है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद लंबे समय से यह कार्य करती आ रही है। हमारे देश की मुहिम से ही ली प्रेरणा

सुनिधि के नए परिवार इटली के दंपती ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे सुनिधि को राजकुमारी की तरह रखेंगे। उसे पढ़ा-लिखाकर जिस क्षेत्र में वह जाना चाहेगी, उसे बेहतर सुविधाएं देंगे। इटली के दंपती ने बताया कि उनको पहले भी एक बेटी है। वे बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं समझते। वे सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से बेहद प्रेरित हैं। जिस कारण उन्होंने बेटी को ही गोद लेने का निर्णय लिया। इस अवसर पर एडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी