पहला पुलिस मेडल पाने वाले शूरवीर कर्म सिंह को दी श्रद्धांजलि

मुझे गर्व है कि मैं भारत माता के उस महान शूरवीर डीएसपी करण सिंह का बेटा हूं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
पहला पुलिस मेडल पाने वाले शूरवीर कर्म सिंह को दी श्रद्धांजलि
पहला पुलिस मेडल पाने वाले शूरवीर कर्म सिंह को दी श्रद्धांजलि

जासं, पंचकूला : मुझे गर्व है कि मैं भारत माता के उस महान शूरवीर डीएसपी करण सिंह का बेटा होने हूं, जिन्होंने उत्तरी पूर्वी लद्दाख में अवैध चीनी सड़क निर्माण की सबसे पहले सूचना दी थी और उस टुकड़ी का नेतृत्व किया था, जिसने कम संख्या में होते हुए भी चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया। जिसमें 10 पुलिस कर्मचारी शहीद हुए थे। इसी बहादुरी शूर वीरता के सम्मान में डीएसपी कर्म सिंह को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश का पहला पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया था। यह बात राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल दिवस के अवसर पर शूरवीर कर्म सिंह के बेटे एवं विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हरचरण सिंह ने मथुरा दास सुभाष हितैषी फाउंडेशन की ओर से आयोजित ऑनलाइन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही। फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी सहित अन्य सदस्यों ने अब तक शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

chat bot
आपका साथी