फिर आमने-सामने चौधरी देवीलाल की तीसरी और चौथी पीढ़ी, होगा 'महासंग्राम'

पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की तीसरी और चौथी पीढ़ी रविवार को फिर आमने-सामने होगी। भतीेजे दुष्‍यंत चौटाला की जींद रैली के जवाब में चाचा अभय चौटाला चंडीगढ़ में बैठक करेंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 02:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 08:55 PM (IST)
फिर आमने-सामने चौधरी देवीलाल की तीसरी और चौथी पीढ़ी, होगा 'महासंग्राम'
फिर आमने-सामने चौधरी देवीलाल की तीसरी और चौथी पीढ़ी, होगा 'महासंग्राम'

चंडीगढ़, जेएनएन। देश की राजनीति में अहम दखल रखने वाले चौधरी देवीलाल के परिवार के सदस्यों के बीच शक्ति प्रदर्शन की होड़ मची है। इनेलो से निष्कासित सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला जींद के पांडु पिंडारा में 9 दिसंबर को रैली कर नई पार्टी के एेलान करेंगे और इसके साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। दूसरे दिन उनके चाचा नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने उनकी रणनीति को फेल करने के लिए इसी दिन चंडीगढ़ में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुला ली है। इस बैठक में सभी पार्टी विधायकों व सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।

दुष्यंत जींद तो अभय चंडीगढ़ में गरजेंगे, विधायकों पर टिकी निगाह

अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला इससे पहले भी 17 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं। उसके लिए भी दुष्यंत ने जींद और अभय ने चंडीगढ़ को ही चुना था। तब अजय चौटाला भी फरलो पर जेल से बाहर थे। अजय सिंह ने जींद रैली में नई पार्टी गठित करने का एेलान किया था, जिसकी विधिवत घोषणा अब 9 दिसंबर को जींद में ही होगी।

दुष्यंत की जींद रैली का जवाब देने के लिए बुलाई अभय ने बैठक

उसी दिन अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर 18 में से 15 विधायकों के हाथ अपने साथ खड़े करवा दिए थे। अब दुष्यंत की 9 दिसंबर की रैली से ठीक दो दिन पहले अभय ने नया सियासी दांव खेल दिया है। उन्होंने चंडीगढ़ में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुला ली, जिसमें एसवाईएल नहर निर्माण समेत नगर निगमों के चुनाव की अगली रणनीति तैयार करने का दावा किया जा रहा है। आशंका थी कि इनेलो के कुछ विधायक जींद रैली में दुष्यंत चौटाला के मंच पर दिख सकते थे। इसलिए अभय ने चंडीगढ़ में बैठक रख ली।

जाट भवन में होगी अभय चौटाला की बैठक

अभय चौटाला द्वारा बुलाई गई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का स्थान व समय वही रखा गया है, जो 17 नवंबर को था।  बैठक 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे से चंडीगढ़ के जाट भवन में होगी। इसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला प्रभारियों, जिला प्रधानों, हलका प्रभारियों तथा प्रकोष्ठ संयोजकों को बुलाया गया है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा करेंगे।

बिना पिता होगा दुष्यंत का शक्ति प्रदर्शन

चौटाला परिवार में यह पहला मौका होगा जब परिवार में बड़े-बुजुर्गों के बिना प्रदेश स्तर की रैली हो रही है। दुष्यंत के पिता अजय चौटाला तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके रैली में आने की संभावना नहीं है। रैली के लिए प्रचार की कमान भी दुष्यंत व उनके साथियों ने ही संभाल रखी।

chat bot
आपका साथी