कालका बस अड्डे की हालत दयनीय

हिमाचल के प्रवेश द्वार पर बसे कालका के बस अड्डे की हालत दयनीय बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 05:07 AM (IST)
कालका बस अड्डे की हालत दयनीय
कालका बस अड्डे की हालत दयनीय

संस, कालका : हरियाणा के अंतिम छोर एंव हिमाचल के प्रवेश द्वार पर बसे कालका के बस अड्डे की हालत दयनीय बनी हुई है। अड्डे को देखकर तो ऐसा लगता है कि हरियाणा रोडवेज विभाग ने इसे लावारिस की तरह छोड़ दिया है। विभाग की अड्डे के प्रति अनदेखी का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिसर में तीन मुख्य गेट हैं, जिसमें एक गेट बसों के बाहर निकलने के लिए, दूसरा गेट अंदर आने के लिए और तीसरा गेट पीछे से वाहनों की एंट्री के लिए हैं, लेकिन तीनों ही गेट पर बस अड्डा का कोई साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार कालका में करीब 80 के दशक तक बस अड्डे के नाम पर गांधी चौक की खाली पड़ी जगह ही थी। यहां खुले आसमान के नीचे चंडीगढ़, अंबाला और हिमाचल की बसें खड़ी होती थी। एक तो मेन बाजार और ऊपर से तंग जगह होने के कारण बस चालकों सहित लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में बस अड्डे को नीचे सब्जी मंडी परिसर के एक हिस्से में शिफ्ट कर दिया गया। यहां पर भी यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में लोग बस अड्डा बनाने की मांग भी करते आ रहे थे। लोगों की वर्षो पुरानी मांग उस समय पूरी हुई, जब हाउसिग बोर्ड कॉलोनी के पास नए बस अड्डे का निर्माण हुआ। बस अड्डे का निर्माण होने के बाद समय के साथ-साथ यह विभाग की अनदेखी का शिकार भी होता गया और लोग यहां सुविधाओं की कमी को लेकर आवाजें भी उठाते रहे। लेकिन पहले चाहे कुछ भी रहा हो, पिछले कुछ समय से बस अड्डा लावारिस की तरह दिखाई दे रहा है। इस बारे में योगेश गोयल, प्रवीण कुमार, रोहित ने बताया कि यहां कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बस अड्डे पर करीब दर्जन भर से ज्यादा पंखे लगे हुए हैं, लेकिन अधिकतर पंखें गायब है और पंखों की केवल मात्र पाइपें ही लटक रही हैं। यही नहीं, जो कुछ पंखे लगे हुए हैं, वे भी बंद पड़े हैं और केवल एक पंखा ही चालू हालात में है। इसके अलावा बस अड्डे पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ है, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को अड्डे के बारे में पता नहीं चल पाता है। लोगों ने विभाग के आलाधिकारियों से बस अड्डे को दयनीय हालात से बाहर निकालने और समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी