कॉल रिकॉर्ड करने पर आनंद को लपेटे में लेंगे चंद्रा

हरियाणा से राज्यसभा सदस्य चुने जा चुके सुभाष चंद्रा ने कांग्रेेस व इनेलो समर्थित उम्मीदवार आरके आनंद पर पलटवार किया है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 03:42 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 06:59 PM (IST)
कॉल रिकॉर्ड करने पर आनंद को लपेटे में लेंगे चंद्रा

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा से राज्यसभा सदस्य चुने जा चुके सुभाष चंद्रा ने कांग्रेेस व इनेलो समर्थित उम्मीदवार आरके आनंद पर पलटवार किया है। आनंद द्वारा राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को चंद्रा को शपथ नहीं दिलाए जाने की मांग को लेकर लिखी गई चिट्ठी के बाद सांसद ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

भाजपा के सहयोग से राज्यसभा सदस्य चुने गए सुभाष चंद्रा फोन काल रिकॉर्डिंग के बारे में आनंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैैं। आनंद की चंद्रा के खिलाफ हामिद अंसारी को लिखी गई चिट्ठी के बावजूद उनके 2 अगस्त को शपथ ग्रहण करने की संभावना है। चंद्रा ने कहा है कि वे चुने हुए सांसद हैैं और जल्दी ही राज्य के सभी 90 विधायकों से मुलाकात करने के बाद उनसे बातचीत कर हरियाणा के हितों से जुड़े मुद्दे राज्यसभा में उठाएंगे।

ये भी पढ़ें : जस्टिस ढींगरा आयोग की रिपाेर्ट पर छिड़ेगा सियासी संग्राम

सुभाष चंद्रा ने भाजपा के प्रति दरियादिली दिखाते हुए कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें समर्थन दिया है, अगर उसकी कोई तर्कसंगत मांग होगी तो उस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी की काल रिकॉर्ड करना गैरकानूनी है। अगर जरूरत पड़ी तो वे इस मामले में आनंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

काबिल-ए-गौर है कि हरियाणा विधानसभा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय सिंह दहिया के समक्ष सुनवाई के दौरान आनंद ने कहा था कि चंद्रा और चुनाव अधिकारियों के बीच 26 बार फोन पर बातचीत हुई है। इसके बाद चंद्रा ने स्पष्ट किया था कि चूंकि वे पहली बार चुनाव लड़े थे, इसलिए गाइडेंस हासिल करने के लिए उनकी चुनाव अधिकारी से वार्ता हुई।

सुभाष चंद्रा ने कहा कि राज्यसभा में वे एक सूत्रधार की भूमिका निभाना चाहते हैैं। जनता के लिए काम करना ही अब उनका मकसद है। चंद्रा ने कहा कि वैश्य समाज एक संगठित समाज है और वे वैश्य समाज के लिए काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : आनंद ने लिखी चिट्ठी, चंद्रा को सांसद की शपथ न दिलाएं

chat bot
आपका साथी