गाडि़यों पर काला तेल डाल रुपयों और आभूषणों से भरे बैग उड़ाने वाले गिरोह के छह बदमाश काबू

तेल डाल सामान चोरी करने वाले गिरोह का पंचकूला पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 06:16 AM (IST)
गाडि़यों पर काला तेल डाल रुपयों और आभूषणों से भरे बैग उड़ाने वाले गिरोह के छह बदमाश काबू
गाडि़यों पर काला तेल डाल रुपयों और आभूषणों से भरे बैग उड़ाने वाले गिरोह के छह बदमाश काबू

जागरण संवादाता, पंचकूला : ट्राईसिटी में गाडि़यों पर काला तेल डाल सामान चोरी करने वाले गिरोह का पंचकूला पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो नाबालिगों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कई लोगों को अपना निशाना बना चुका है। इस गिरोह ने चंडीगढ़ के सेक्टर-61 में पॉल मर्चेट के मालिक की गाड़ी पर तेल फेंक 16.30 लाख रुपये से भरा ब्रीफकेस उड़ा लिया था। इसके अलावा पंचकूला में कई वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही 26 दिसंबर की रात को मोरनी में यह बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एक बोतल काला तेल तथा 16 लाख 50 हजार आरोपितों से बरामद किए गए है। अपराध शाखा सेक्टर-26 के निरीक्षक निर्मल कुमार नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा साइबर सेल की मदद और गुप्त सूचना के बाद 26 दिसंबर को मोरनी टी प्वाइंट से थोड़ी दूर मोरनी रोड पर चार आरोपित लूट की योजना बनाते दबोचे गए हैं। आरोपितों पर धारा 398, 401 के तहत चंडीमंदिर थाने में केस रजिस्टर्ड किया गया है। आरोपितों से पुलिस को दो सरिये, एक पाइप, एक टॉर्च, तीन पेपर स्प्रे व एक कार बरामद हुई है। चारों आरोपित इंद्र, सूर्या, शिवा, विकास दिल्ली के रहने वाले हैं। मुख्य सरगना इंद्र के साथ आए थे दिल्ली से

मुख्य सरगना इंद्र (25) निवासी गांव गुलटूर, जिला चेन्नई, तमिलनाडू का रहने वाला है। जो इन दिनों तिगड़ी जेजे कैंप, दिल्ली, थाना संगम विहार में रहता था। इंद्र चंडीगढ़, पंचकूला, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली में कई वारदात में शामिल रहा है। पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है तथा अभी फरार चल रहा था। इन्द्र अपने साथियों विकास, शिवा, सूर्या व दो अन्य दो नाबालिगों के साथ कार व एक्टिवा पर एक दिसंबर को दिल्ली से चंडीगढ़ फिर पंचकूला आए थे। दो दिसंबर को महिला से की लूट

दो दिसंबर 2019 को इन आरोपितों ने सेक्टर-9 पंचकूला की मार्केट में महिला की कार से तेल निकलने का बताकर बैग उड़ा लिया था। रामा पत्नी राजेश कुमार सेक्टर-9 साढ़े 12 बजे मार्केट में सामान लेने के लिए आई थी। उन्हें थोड़ी नींद आने लग गई तो मकान नंबर 326 सेक्टर 9 के पास गाड़ी लगाकर कार में बैठी थी। इतने में एक लड़का आया और कहने लगा कि गाड़ी से तेल निकल रहा है तो वह देखने लगी। इतने में उन्होंने देखा कि गाड़ी खिड़की खुली का सिग्नल दे रही थी। गाड़ी की पिछली सीट पर पर्स रखा था जो गायब था। पर्स में एक रिग डायमेड, एक सोने का सेट, 2500 रुपये नकद, एक डायरी एक पैन ड्राइव था। कार खराब होने का इशारा कर उड़ाए लाखों

19 दिसंबर को मनी ट्रांसफर कंपनी पॉल मर्चेट के मालिक व पूर्व काउंसलर रहे सतपाल बंसल कार में रुपये लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्होंने कार रोकी, दो युवकों ने उन्हें कार खराब होने का इशारा किया जिसे देखने के लिए कार से जैसे ही उतरे, युवकों ने कार में रखा लाखों रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया था। मामले में सेक्टर-36 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। आरोपित मूल रूप से तमिलनाडू के, रहते हैं दिल्ली में

इंद्र के खिलाफ 28 नवंबर 2015 को धारा 379 के तहत सेक्टर-14 थाने में केस दर्ज है। साथ नालागढ़, परवाणू, चंडीगढ़ सेक्टर 17 और क्राइम ब्रांच दिल्ली में भी केस दर्ज हैं। सूर्या (25) एवं विकास (24) निवासी गांव गुलटूर जिला चेन्नई हाल निवासी मदनगीर, डॉ. अंबेडकर नगर, दक्षिण दिल्ली पर थाना आइपी स्टेट दिल्ली में धारा 379, 411 34 के तहत केस दर्ज है। शिवा निवासी गांव गुलटूर जिला चेन्नई मदनगीर, हाल निवासी डॉ. अंबेडकर नगर, दक्षिण दिल्ली पर चंडीमंदिर में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा 379, 420 के तहत सेक्टर-5 पंचकूला में भी आरोपितों की ओर से चोरी की गई एक सोने की अंगूठी, दो टॉपस सोना, एक चैन पैंडल सोना बरामद किया गया है।

chat bot
आपका साथी