बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ मुहिम

जागरण संवाददाता, पंचकूला : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बाद बेटी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी समझते हुए हर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 02:05 AM (IST)
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ मुहिम
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ मुहिम

जागरण संवाददाता, पंचकूला : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बाद बेटी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी समझते हुए हरियाणा जाट समाज कल्याण परिषद के चेयरमैन चौधरी बलबीर ¨सह दंदयान ने एक सकारात्मक पहल की है। हरियाणा पुलिस में इन दिनों भर्तियां चल रही हैं, जिस कड़ी में पंचकूला में फिलहाल लड़कों की भर्ती चल रही है और इसके तीन दिन के बाद लड़कियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। महिला पुलिस में भर्ती के लिए चार राज्यों से लड़कियों के पंचकूला पहुंचने की संभावना है। चार राज्यों से आने वाली बेटियों को इस दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए चौधरी बलबीर ¨सह दंदयान ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बाद बेटी को आगे बढ़ाओ कैंपेन के तहत इन बेटियों के लिए अपने सेक्टर-21 स्थित होटल इंडियन पैलेस, उनके सेक्टर-6 स्थित निवास स्थान, जोकि इन दिनों खाली है में नि:शुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की है। चार राज्यों से आने वाली बेटियों को होटल के हॉल में सोने के लिए बिस्तर, रजाई, तकिया दिया जाएगा। सुबह, दोपहर और रात को खाना, चाय बिल्कुल फ्री दी जाएगा। इनकी सुरक्षा और खाने पीने की देखरेख के लिए विशेष तौर महिला कर्मियों को भी रखा गया है। लगभग 600 महिला उम्मीदवारों पर रोजाना लगभ 40 से 50 हजार रुपये का खर्च होगा। भर्ती ग्राउंड तक जाने के लिए भी होगी व्यवस्था

भर्ती प्रक्रिया सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में चल रही है। बलबीर दंदयान ने घोषणा की है कि सेक्टर-21 से सेक्टर-3 तक जाने के लिए भी बेटियों के वाहन की व्यवस्था वह करेंगे। बलबीर ¨सह दंदयान ने कहा है कि बेटियां हम सभी की हैं, उन्हें बचाने और पढ़ाने के साथ आगे ऊंचाईयों तक ले जाना हम सभी का कर्तव्य है। बलबीर दंदयान ने सरकारों से मांग भी की है कि जब भी इस तरह बड़ी भर्तियां होती हैं, तो आई कार्ड दिखाकर इन बेटियों के लिए सरकारी बसों में आने जाने की सुविधा भी निशुल्क दी जानी चाहिए। बलबीर दंदयान ने कहा कि यदि बहुत ही गरीब बेटी को यदि यात्रा किराया का भी संकट होगा, तो वह उसकी मदद करेंगे।

chat bot
आपका साथी