सकेतड़ी में शराब के ठेके के खिलाफ फिर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : गांव सकेतड़ी में ग्रामीणों ने शराब ठेका खोलने का रविवार का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 09:14 PM (IST)
सकेतड़ी में शराब के ठेके के खिलाफ फिर प्रदर्शन
सकेतड़ी में शराब के ठेके के खिलाफ फिर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : गांव सकेतड़ी में ग्रामीणों ने शराब ठेका खोलने का रविवार को एक बार फिर जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने चंडीगढ़ से पंचकूला की एंट्री पर किशनगढ़ के पास शराब का ठेका खोलने पर ऐतराज जताया। गांव सकेतड़ी को आने जाने का मुख्य रास्ता यही है, इसलिए हम यहां पर किसी भी हालत में शराब का ठेका नहीं चलने देंगे।

गांव के महिंद्र सिंह, रामकरण, गुरमीत सिंह घोला, निर्मल सिंह, हरभजन कौर, मनदीप कौर, अमरजीत कौर, बलवीर कौर, मंजीत, सुरेश, मुकेश ने बताया कि हम लोग लगातार शराब के खिलाफ है। कई बार यहां पर शराब के ठेके खोलने का विरोध कर चुके है, लेकिन प्रशासन जानबूझ कर यहां शराब का ठेका अलॉट कर देता है। एक तरफ तो सरकारे नशों से युवाओं को बचाने की बात कहती है और दूसरी तरफ गांवों में ही शराब के ठेके खोल रही है। शराब पीकर जब युवा घर में आयेगा, तो क्लेश होना तो लाजिमी है। लोगों ने यहां से तुरंत शराब का ठेका बंद करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी