हरियाणाा में लगातार बढ़ रहा पॉजिटिव रेट, घट रही रिकवरी दर, 2526 नए केस मिले, 119 की मौत

हरियाणा में कोराेना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। राज्‍य में कोरोना का पॉजिटिव रेट बढ़ रहा है और रिकवरी रेट में लगातार गिरावट आ रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 08:33 AM (IST)
हरियाणाा में लगातार बढ़ रहा पॉजिटिव रेट, घट रही रिकवरी दर, 2526 नए केस मिले, 119 की मौत
हरियाणाा में लगातार बढ़ रहा पॉजिटिव रेट, घट रही रिकवरी दर, 2526 नए केस मिले, 119 की मौत

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते पॉजिटिव रेट बढ़ता जा रहा है। मरीज दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर आ गई है, जबकि रिकवर रेट 77 फीसद के पास है। राहत की बात यह कि मृत्यु दर में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे और कोरोना के संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए बचाव नहीं करेंगे, तब तक मर्ज यूं ही बढ़ता रहेगा।

अब 28 दिन में दोगुने हो रहे मरीज, घट रही मृत्यु दर, लेकिन बचाव जरूरी

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2526 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 93 हजार को पार कर गया। इस दौरान 1874 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जबकि 19 की मौत हो गई। 319 मरीजों की हालत चिंताजनक है। प्रदेश में अभी तक 93 हजार 64 मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें से 72 हजार 587 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 20 हजार 79 अस्पतालों में उपचाराधीन है।

पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में 339, फरीदाबाद में 298, करनाल में 295, अंबाला में 182, सोनीपत में 167, पानीपत में 115, रोहतक में 142, कुरुक्षेत्र में 130, हिसार में 126, पंचकूला में 120, रेवाड़ी में 81, यमुनानगर में 79, भिवानी में 76, नारनौल में 64, सिरसा व जींद में 50-50, कैथल में 44, फतेहाबाद में 35, पलवल में 30, झज्जर में 28, चरखी दादरी में 25 तथा नूंह में 10 संक्रमित मिले।

फरीदाबाद में 328, गुरुग्राम में 273, कुरुक्षेत्र में 199, रेवाड़ी में 129, अंबाला में 102, सोनीपत में 91, पानीपत में 90, करनाल में 88, पंचकूला में 73, यमुनानगर में 63, भिवानी में 56, सिरसा व हिसार में 55-55, नारनौल में 45, कैथल में 44, रोहतक में 43, झज्जर में 35, पलवल व नूंह में 32-32, फतेहाबाद में 26 तथा चरखी दादरी में 15 मरीज ठीक होकर घर लौटे। करनाल में चार, फरीदाबाद व अंबाला में तीन - तीन, गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी व यमुनानगर में दो - दो तथा कुरुक्षेत्र में एक मरीज ने दम तोड़ा।

हरियाणा में फिलहाल छह हजार 681 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.31 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.52 फीसद है। प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 58 हजार 778 की जांच की जा रही है। कोरोना से 975 (पुरूष 683 व महिला 92) मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।

कोरोना को हराने के लिए मिलकर सहयोग करें लोग : राजीव अरोड़ा

'' हरियाणा की स्थिति हालांकि बाकी राज्यों से काफी ठीक है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। जितनी गंभीरता से कोरोना को लोगों ने आरंभ में लिया, उतनी ही गंभीरता से अब भी लेना होगा। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशन में डाक्टरों व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। हरियाणा के लोगों की इम्युनिटी काफी मजबूत है। उन्हें इसे बरकरार रखते हुए और फिजिकल दूरी के नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराना है।

                                                      - राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा।

यह भी पढ़ें:  कभी पंजाब पुलिस के थे मुखिया, आज उसी से बचने को इधर-उधर भाग रहे सुपरकॉप सुमेध सैनी

यह भी पढ़ें: मिलिए हरियाणा के 'चाइल्‍ड स्पाइडरमैन' से, दीवार पर चढ़ जाता है तीन साल का विराट

यह भी पढ़ें: ट्रेन को बेपटरी होने से बचाने को लाल झंडी ले दौड़ा रेलकर्मी, डेढ़ घंटा खड़ी रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

-

chat bot
आपका साथी