पंचकूला में भी हो सकता है चंडीगढ़ जैसा हादसा

पीजी में बड़े हादसे के बाद पंचकूला प्रशासन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सबक नहीं लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:19 AM (IST)
पंचकूला में भी हो सकता है चंडीगढ़ जैसा हादसा
पंचकूला में भी हो सकता है चंडीगढ़ जैसा हादसा

राजेश मलकानियां, पंचकूला : चंडीगढ़ के एक पीजी में बड़े हादसे के बाद पंचकूला प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सबक नहीं लिया है। शहर के शोरूमों के टेरेस पर खुले बारों में कोई वेंटीलेशन नहीं है। यहां पर सिलेंडर आदि रखे होते हैं। शोरूमों की छतों पर अवैध निर्माण करने के खिलाफ दमकल विभाग की ओर से द लैगरिग सेक्टर-5, द एस्केप सेक्टर-5, द ब्रयू एस्टेट सेक्टर-9, द स्टेज सेक्टर-9 और चंकी मंकी सेक्टर-8 में अवैध निर्माण को हटाने के लिए दमकल विभाग की ओर से जिला उपायुक्त, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी और नगर निगम की आयुक्त को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि रेस्टोरेंट/बारों में में किसी भी समय आग लगने पर भारी मात्रा में जान व माल की हानि होने की आशंका है। इसलिए रेस्टोरेंटों की छतों व बेसमेंट में बने अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कंस्ट्रक्शन करने वालों पर कार्रवाई न होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता है। आफत बन चुके हैं ये रेस्टोरेंट

सेक्टर-3, 5, 8, 9, 10 में चल रहे ऐसे रेस्टोरेंट पूरी तरह आफत बन चुके हैं। 25 से 30 हजार रुपये किराये पर लेकर उनमें रेस्टोरेंट खोल दिए गए हैं। इसी तरह बेसमेंट में जिसमें काम नहीं चलते, वहां पर भी रेस्टोरेंट बार खोले गए हैं। जबकि नियमानुसार बेसमेंट में सिलेंडर आदि रखना गलत है लेकिन लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रेस्टोरेंट बार मालिक युवाओं को शराब भी परोस रहे हैं। छतों पर लगातार हो रही अवैध कंस्ट्रक्शन

छतों पर लगातार अवैध तौर पर कंस्ट्रक्शन बढ़ती जा रही है और यदि कोई आग की घटना हुई तो दमकल विभाग को शोरूम में घुसने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। प्राधिकरण के नियमों के तहत शोरूम की छतों पर निर्माण नहीं किया जा सकता और बेसमेंट में सिलेंडर आदि का प्रयोग नहीं हो सकता। कुछ रेस्टोरेंट प्रबंधकों ने सस्ती दरों पर जगह लेकर छतों एवं बेसमेंट में काम शुरू कर दिया। लापरवाही बरतने का उठाना होगा खामियाजा

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं दमकल विभाग की लापरवाही किसी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है, क्योंकि आग जैसी घटना के समय दमकल विभाग छत के जरिये बड़े शोरूम के अंदर घुसता है लेकिन यदि छत पर ही अवैध कंस्ट्रक्शन हो रखी हो तो घटना के समय बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी और कर्मचारी अंदर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। या तो नियम मानें नहीं हो कार्रवाई को रहें तैयार

दमकल विभाग के अधिकारी शमशेर मलिक ने बताया कि शहर के तीन शोरूम में जहां छतों पर अवैध तौर पर कंस्ट्रक्शन हो रखी है, उन्हें नोटिस दिए गए थे। अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी चिट्ठी लिखी गई है कि इन कंस्ट्रक्शंस को तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए क्योंकि इससे आग की घटना में बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। एसडीओ सर्वे एमपी शर्मा ने बताया कि 10 से अधिक शोरूमों को अवैध तौर पर छत पर कंस्ट्रक्शन करने पर नोटिस दिया गया है और यदि निर्माण नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी