128 पंचायतों को विकसित करेगा प्रशासन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : मुख्यमंत्री शिवधाम यात्रा नवीनीकरण योजना के तहत जिले की 128 पंचायतो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 06:08 PM (IST)
128 पंचायतों को विकसित करेगा प्रशासन
128 पंचायतों को विकसित करेगा प्रशासन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : मुख्यमंत्री शिवधाम यात्रा नवीनीकरण योजना के तहत जिले की 128 पंचायतों व नगर निगम क्षेत्र में श्मशान घाटों पर शेड, पीने के पानी, चारदीवारी, रास्तों व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिला के 31 गावों में यह कार्य आरंभ कर दिया गया है और 466 कार्यो का एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा गया है। पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इसके साथ-साथ जिले के सभी गावों में विकासपट्ट लगाने की कार्य भी किया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो को अंकित किया जाएगा। पौधागीरी कार्यक्रम के तहत वन विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला के 234 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 6वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को 48,914 पौधे वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 29,664 पौधे वितरित किए जा चुके हैं। 15 अगस्त तक इस दिशा में शत-प्रतिशत पौधे वितरित कर दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ महाविद्यालयों से भी इस दिशा में माग आ रही है, उन्हें भी पौधे उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अभी तक 635 एमएम बरसात हो चुकी है तथा 5 हजार क्यूसिक पानी घग्गर नदी में आ चुका है। जिला में अभी तक बरसात के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। मोरनी क्षेत्र में स्कूली बच्चों को बरसात के मौसम में स्कूल जाने में हो रही कठिनाई के बारे में उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के स्थानों का चयन कर लिया गया है और इस दिशा में झूले वाला पुल व अन्य जो भी उचित व्यवस्था के लिए शिवालिक विकास एजेंसी के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। कानून को लेकर पुलिस है सजग : मीणा

पंचकूला पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि जिले में यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अपराध की घटनाओं में अपराधियों की धरपकड़ निरंतर जारी है। हाल ही में पुलिस द्वारा बरवाला हत्या मामले में तथा नारायणगढ़ हत्या मामले में आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सर्वेक्षण के परिणाम 2 को घोषित होंगे

अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढाडा ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वे जिला के ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 जो पहली से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा, में अपना पूर्ण सहयोग दें तथा समय-समय पर यदि उन्हें कोई त्रुटि नजर आए तो उसके बारे में प्रशासन को चेताते रहें। एक माह तक चलने वाले इस सर्वेक्षण के परिणाम 2 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी