राष्ट्रपति चुनाव में ओमप्रकाश चौटाला तय करेंगे इनेलो का रुख

इंडियन नेशनल लोकदल ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने का अधिकार पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दे दिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 06:36 PM (IST)
राष्ट्रपति चुनाव में ओमप्रकाश चौटाला तय करेंगे इनेलो का रुख
राष्ट्रपति चुनाव में ओमप्रकाश चौटाला तय करेंगे इनेलो का रुख

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल इनेलो ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने का अधिकार पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दे दिया है। इनेलो की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल चाहते थे कि देश में दलित राष्ट्रपति बने, लेकिन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार दोनों ही दलित हैं। ऐसे में किसी एक उम्मीदवार के चयन का नीतिगत फैसला ओमप्रकाश चौटाला लेंगे।

विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर काफी देर तक मंथन हुआ। बैठक में फरीदाबाद एनआइटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना को छोड़कर सभी 18 विधायकों, सांसद दुष्यंत चौटाला, चरणजीत सिंह रोड़ी और राज्यसभा सदस्य रामकुमार कश्यप ने भागीदारी की।

बैठक में अभय चौटाला ने प्रदेश कार्यकारिणी के सामने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के बारे में जानकारी दी। बैठक में दोनों उम्मीदवारों की योग्यता, खासियत और अनुभव पर चर्चा की गई। चौटाला ने याद दिलाया कि स्व. देवीलाल चाहते थे कि राष्ट्रपति भवन में कोई दलित रहे। आज देश के प्रमुख राष्ट्रीय दल वोट बैंक की राजनीति के कारण किसी दलित को अपना उम्मीदवार बनाने के लिए विवश हो गए हैं।

इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बैठक के बाद बताया कि कार्यकारिणी एवं विधायकों-सांसदों ने एकमत से निर्णय किया कि इनेलो के समर्थन के लिए उम्मीदवार का नाम तय करने का अधिकार इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को सौंपा जाए। सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव की जानकारी खुद अभय चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री को देंगे और जल्द ही इनेलो अपने समर्थन वाले उम्मीदवार का ऐलान कर देगा। काबिल-ए-गौर है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में इनेलो से एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के लिए समर्थन मांगा था।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए पहली बार ऑनलाइन लिखित परीक्षा

chat bot
आपका साथी