अमिता मरवाहा एक्टिविटी टीम ने जीते 35 मेडल

जागरण संवाददाता, पंचकूला : ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में अमिता मरवाहा एक्टिविटी ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 07:07 PM (IST)
अमिता मरवाहा एक्टिविटी टीम ने जीते 35 मेडल
अमिता मरवाहा एक्टिविटी टीम ने जीते 35 मेडल

जागरण संवाददाता, पंचकूला : ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में अमिता मरवाहा एक्टिविटी टीम का परचम एक बार फिर लहराया। टीम के 35 सदस्यों ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और सभी ने मेडल जीते। अपैक्स ताईक्वांडो क्लब, टोकी एंड अल्टीमेट ताईक्वांडो क्लब की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया, परंतु ओपन नेशनल ताईक्वांडो ओवरऑल चैंपियन शील्ड अमिता मरवाहा टीम के नाम रही।

अमिता मरवाहा ने बताया कि उनके सभी 35 खिलाड़ी चैंपियनशिप में मेडल जीतने में सफल रहे। टीम ने 13 गोल्ड मेडल जीते है। अरुण, सूरज, हिमांशु, सतनाम, सचिन, सूरज कुमार, प्रभाकर, राहुल, प्रिया, शहनाज, मोनी झा, नेहा, कमलेश ने गोल्ड मेडल जीता। नंदनी, अंकित, धर्मेंद्र, बजरंगी, ओम प्रकाश, दीपक, बिरजू, यासमिन, सोनू, अनीशा ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं आलम, अजय, सोनू कुमार, बिष्णु, अंशु, गौरव, दामिनी, यूसफ, अंकित, बविता, आशीष, प्रमोद ने कांस्य पदक हासिल करके प्रतिद्वंदी को धूल चटाई। अमिता मरवाहा टीम के सभी खिलाड़ी स्लम एरिया में रहते है और वहीं पर पढ़ाई के साथ मेहनत मजदूरी के बाद कुछ समय के लिए ताईक्वांडो सीखने के लिए अमिता मरवाहा के पास आते है। अमिता इन खिलाड़ियों को पिछले काफी समय से फ्री कोचिंग दे रही है।

chat bot
आपका साथी