आवारा आतंक से निपटने के लिए निगम की टीम गठित

जागरण संवाददाता, पंचकूला : आवारा कुत्तों के आतंक का मामला हरियाणा की स्थानीय निकाय मं˜

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 03:00 AM (IST)
आवारा आतंक से निपटने के लिए निगम की टीम गठित
आवारा आतंक से निपटने के लिए निगम की टीम गठित

जागरण संवाददाता, पंचकूला : आवारा कुत्तों के आतंक का मामला हरियाणा की स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के संज्ञान में आने के बाद निगम अधिकारियों में हलचल दिखने लगी है। नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों से निपटने के लिए टीम गठित की गई है। वीरवार को मंत्री ने अधिकारियों को तलब कर लिया था और कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। वहीं लापरवाही बरतने पर एक्शन के लिए भी चेताया था। अब नगर निगम ने लोगों को कुत्तों से सावधान रहने की अपील की है। नगर निगम ने शुक्रवार को कुत्तों की मौजूदा स्थिति को उजागर करते हुए प्वाइंट वाइज लोगों को बचाव की हिदायतें दी हैं।

निगम की सुनिए

-ब्रीडिंग सेशन में आवारा कुत्तों के व्यवहार मे बदलाव आता है।

-पंचकूला में 4500 से 5000, चंडीगढ़ में 7 से 8 हजार एवं मोहाली 6 से 7 हजार कुत्ते है।

-पंचकूला में कुत्तों की स्टरलाइजेशन एवं वेक्सीनेशन जोरों पर है। रिहेबलिटेशन पर भी फोकस किया जा रहा है। 2841 कुत्तों का स्टरलाइजेशन किया जा चुका है।

-निगम द्वारा भारत सरकार के एनीमल बर्थ कंट्रोल गाइडलाइंस के अनुसार एक मॉनीटरिंग कमेटी बनाई गई है जिसमें एनीमल हसबेंडरी के डिप्टी डायरेक्टर, रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ विभाग के एक सीनियर अधिकारी एवं रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन/एनजीओ के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

इन हिदायतों का करें पालन

-नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अरविंद बाल्यान ने लोगों को हिदायत दी हैं कि वे अपने बच्चों को आवारा कुत्तों के पास से न गुजरने दें।

-आवारा कुत्तों को एक निश्चित स्थान पर ही खाना दें, बजाय उस जगह पर जहां आबादी हो

-यदि कोई कुत्ता गुस्से में हो तो उसे पत्थर या डंडा न मारें जिससे वह और भड़के।

-साथ ही नगर निगम की टीम का भी स्टरलाइजेशन में सहयोग करे।

क्विक रिएक्शन टीम

-नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अरविंद बाल्यान

-चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर साधुराम

-जूनियर इंजीनियर वेद प्रकाश

-रविंद्र मलिक

क्या करेगी टीम

-अधिकारियों की टीम कुत्ते के खतरनाक होने या उसकी संभावना का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी

-नसबंदी के लिए कुत्ते को भेजना

-मेडिकल ऑफिसर जीएच सेक्टर-6 पंचकूला से परामर्श कर टीकाकरण

-जरुरतमंदों के इलाज की सुविधा के लिए काम

-गरीबों के मामले में यदि वित्तीय सहायता की जरूरत है तो मामले को सक्षम प्राधिकारी को भेजेगी

chat bot
आपका साथी