सेक्टर-3 में बनेगी नगर निगम की बहुमंजिला ग्रीन बिल्डिग

इसकी आधारशिला 13 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता रखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:19 AM (IST)
सेक्टर-3 में बनेगी नगर निगम की बहुमंजिला ग्रीन बिल्डिग
सेक्टर-3 में बनेगी नगर निगम की बहुमंजिला ग्रीन बिल्डिग

राजेश मलकानियां, पंचकूला

नगर निगम पंचकूला की ग्रीन बिल्डिग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसकी आधारशिला 13 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता रखेंगे। बिल्डिग के निर्माण से एक छत के नीचे निगम के सभी दफ्तर आ जाएंगे। सेक्टर 3 में निगम ऑफिस के लिए पंचकूला नगर निगम ने अगस्त 2017 में जमीन की पूरी पेमेंट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को जमा करा दी थी। बिल्डिग प्लान अप्रूवल न मिलने के कारण इसके निर्माण काम अटका हुआ था। बिल्डिग प्लान को अप्रूवल मिल चुकी है। आधारशिला रखने के बाद बिल्डिग का निर्माण जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। एडमिनिस्ट्रेटिव और नक्शे की अप्रूवल मिल चुकी है। बेसमेंट के अलावा चार मंजिला ग्रीन बिल्डिग पहली बार पंचकूला में बनेगी, जिसमें अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस समय नगर निगम सेक्टर 14 की बिल्डिग का लगभग 5 लाख रुपये से अधिक प्रति माह किराया वहन कर रहा है। सेक्टर 3 स्थित 2.09 प्लाट पर वर्ष 2017 में बिल्डिग बनाने की घोषणा की गई थी, परंतु अब तक बिल्डिग का निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। अब ईको फ्रेंडली बिल्डिग बनाने का फैसला लिया गया है। निगम ने बिल्डिग कोड के रेटिग सिस्टम को लागू करने के लिए इंडियन ग्रीन बिडिग काउंसिल, हैदराबाद से करार किया। इसके तहत शहर में ग्रीन बिल्डिग के निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा। भविष्य में ऐसी बिल्डिग बनेगी जिनमें नेचुरल लाइटिग की ज्यादा व्यवस्था हो। यह बिल्डिग गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहेगी। वॉटर रीसाइक्लिग और रेन वॉटर हार्वेस्टिग का भी इनमें इंतजाम होगा। इसमें वॉटर, एनर्जी बचाने व ज्यादा से ज्यादा नेचुरल रिसोर्सेज के इस्तेमाल की व्यवस्था होगी। बेसमेंट में होगी पार्किंग

ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम बनाया जाएगा, जिसमें 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा एक टाउन हॉल होगा, जिसमें 800 लोगों की मीटिग एक साथ हो सकेगी। इसके अलावा कैंटीन, किचन, बैंक शाखा, रिकॉर्ड रूम, सामुदायिक सुविधा केंद्र होंगे। पहली मंजिल पर कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों के कमरे, कॉन्फ्रेंस हॉल के अलावा लाइब्रेरी होगी। दूसरी मंजिल पर इंजीनियरिग विग, एसई, एक्सइएन, जेई, आर्किटेक्ट टाउन प्लानर, मेडिकल ऑफिसर बैठेंगे। तीसरी मंजिल पर टेक्सटेशन विग, लीगल, आईटी सेल, ऑडिट, अकाउंट ऑफिसर की व्यवस्था होगी। चौथी मंजिल पर हाउस मीटिग हॉल, लाऊंज, डायनिग हॉल और आठ कमरे जिसमें बाथरूम अटैच होंगे। इस बिल्डिग की बाउंडरी वॉल सुरक्षा अंतर्गत सात फुट की बनाई जाएगी। हर फ्लोर पर अलग मीटिग हाल होंगे। नगर निगम की ग्रीन बिल्डिग सेक्टर 3 में बनाई जानी है। इस बिल्डिग का भूमि पूजन एवं आधारशिला 13 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा किया जाएगा। आधारशिला रखने के बाद बिल्डिग का निर्माण जल्दी शुरू कर दिया जाएगा।

-राजेश जोगपाल, प्रशासक, नगर निगम पंचकूला

chat bot
आपका साथी