मौत के खड्ढों का सर्वे करवाएगा नगर निगम

नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर बने मौत के खड्ढों और खुली पड़ी रोड गलियों को होगी जांच।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:22 AM (IST)
मौत के खड्ढों का सर्वे करवाएगा नगर निगम
मौत के खड्ढों का सर्वे करवाएगा नगर निगम

जासं, पंचकूला : नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर बने मौत के खड्ढों और खुली पड़ी रोड गली का सर्वे करवाया जाएगा। नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एरिया में सर्वे होगा, जिस भी विभाग के एरिया में मौत के खड्ढे होंगे, उसे सूचित कर तुरंत प्रभाव से बंद करवाने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसी की मौत न हो। दो दिन पूर्व सेक्टर-16 में एक व्यक्ति की ट्यूबवेल के वॉल के लिए बनाई गई होदी में गिरने से मौत के बाद यह फैसला लिया जाएगा। नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल ने बताया कि एक एजेंसी तुरंत प्रभाव से बुलाकर पूरे शहर में सर्वे करवाया जाएगा। जिसमें खुले पड़े मैनहोल, रोड गली, खतरनाक खड्ढे सहित बिजली के खतरनाक खंबों, खुली बिजली की तारों इत्यादि के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम एरिया में जहां पर खुले पड़े मैनहोल या अन्य खतरनाक जगह हैं, उनका निपटान किया जाएगा। जान बहुत कीमती, जल्द किया जाएगा समाधान

साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सूचित किया जाएगा, ताकि वह अपने एरिया में समाधान करवाएं। जोगपाल ने कहा कि लोगों की जान बहुत कीमती है, इसलिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आम लोगों की भी जिम्मेदारी है, वह संबंधित विभागों को समय पर ऐसे खतरनाक स्थानों के बारे में सूचित कर दें, ताकि हादसों को रोका जा सके। दो दिन पूर्व जनस्वास्थ्य विभाग हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की लापरवाही के चलते होदी में ढक्कन ना होने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवा दिया था।

chat bot
आपका साथी