बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए किया प्रशिक्षित

एक ओरिएंटेशन मीटिग विथ मेडिकल इंस्टीट्यूशन एंड हॉस्पिटल कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन सेक्टर-12ए में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 06:16 AM (IST)
बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए किया प्रशिक्षित
बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए किया प्रशिक्षित

जागरण संवाददाता, पंचकूला : एक ओरिएंटेशन मीटिग विथ मेडिकल इंस्टीट्यूशन एंड हॉस्पिटल कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन सेक्टर-12ए में किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50-60 चिकित्सा से संबंधित इकाइयों जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, लेब्राटिएस, डिस्पेंसरी, ब्लड बैंक आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम नगर निगम द्वारा गत माह से चल रहे कार्यक्रम आइईसी व संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत करवाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी चिकित्सा इकाइयों को एक मंच पर इकट्ठा करना व उनसे उत्पन्न होने वाले कचरे के निपटान संबंधी जानकारी एकत्रित करना रहा।

कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण चौधरी ने पावर प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बायो मेडिकल वेस्ट निपटान संबधित जानकारी दी। इस बात पर चर्चा की गई की जैव कचरा क्या है व इसका निपटारा किस प्रकार करना चाहिए। नगर निगम कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ मेडिकल वेस्ट ठीक तरह से निष्पादित न होने के कारण सामान्य घरेलू कचरे के साथ मिल कर घरेलु कचरा संग्रह स्थान पर जमा हो जाता है, जिसके कारण वहां काम करने वाले कर्मचारियों व कचरा बीनने वाले (रेक पीकर) को एचआइवी, एचबीवी व अन्य खतरनाक बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। कार्यक्रम के अगले चरण में हॉस्पिटल द्वारा उत्पन्न कचरे, निपटान कार्यविधि अदि पर चर्चा की गई। विभिन्न अस्पतालों से आए, हॉस्पिटल कर्मियों ने उनके द्वारा वेस्ट निपटान कार्यप्रणाली की जानकारी साझा की। निगम प्रतिनिधि ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित अस्पताल कचरा निस्तारण नीति 2016 में निर्धारित कचरा प्रबंधन नीति की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा की अस्पताल कचरा प्रबंधन कर्मियों को उचित रंग के कूड़ेदान में ही कचरे का संग्रहण करना चाहिए। निगम प्रतिनिधि द्वारा सभी चिकित्सा संबंधित इकाइयों को निर्देश दिया की वह अपने स्तर पर कर्मचारियों की जिम्मेदारी लगाई जाए, ताकि उत्पन्न बायो वेस्ट व उसका निपटान का एक विवरण प्राप्त हो सके। अन्यथा संबंधित इकाई पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल ने सभी इकाइयों से यह अपील की कि वह उनके द्वारा उत्पन्न होने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का निपटारा उचित कार्यविधि से करें। उन्होंने कहा की उनके द्वारा की गई छोटी से लापरवाही कई बार किसी के लिए बड़ी भयानक बीमारी बन सकती है। कार्यक्रम में उन एजेंसियों के नाम सबके साथ साझे किए गए जो बायो मेडिकल वेस्ट को इकट्ठा करने का कार्य नगर क्षेत्र में कर रही है। जोगपाल ने सभी से अपील की कि चिकित्सकों का मुख्य कार्य बीमारियों को भागना है न की उनका वाहक बनना। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है की साफ एवं स्वच्छ नगर का निर्माण करें।

chat bot
आपका साथी