मां मनसा देवी के दर पर गृहसचिव ने सुनाए भजन

श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित चैत्र नवरात्र मेले में गृह सचिव डॉ. एसएस प्रसाद ने भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:27 AM (IST)
मां मनसा देवी के दर पर गृहसचिव ने सुनाए भजन
मां मनसा देवी के दर पर गृहसचिव ने सुनाए भजन

जासं, पंचकूला : श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित चैत्र नवरात्र मेले में गृह सचिव डॉ. एसएस प्रसाद ने भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान गृह सचिव व उनकी पत्नी रंजू प्रसाद ने भी माता के भजन गाए। इससे पूर्व उन्होंने महामाई के दर्शन किए। उनके साथ उपायुक्त डॉ. बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा उपस्थित रहे। एसएस प्रसाद ने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर पूरे देश में विख्यात है और यहां देश-विदेश से श्रद्धालु नतमस्तक होकर अपनी मुरादे मांगते हैं। इस आयोजन में सभी धर्मो के लोग श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि मेला भारतीय संस्कृति की पहचान है और इन आयोजनों से भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है।

एसएस प्रसाद व उनकी पत्नी रंजू प्रसाद जो डाक विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं, ने भजन प्रस्तुत किए। उन्होंने मैली चादर ओढ़ कैसे द्वार तुम्हारे आऊं.. प्रस्तुत किया। इसी प्रकार डॉ. एसएस प्रसाद ने भी ..जग में राम रतन धन प्यारा भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने तोरा मन दर्पण कहलाए..सुनाया। माता को चढ़ा एक करोड़ नौ लाख से ज्यादा का चढ़ावा

12 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा एक करोड़ 9 लाख 92 हजार 266 रुपये की राशि दान के रूप में चढ़ाई गई। इसमें से श्री माता मनसा देवी मंदिर में एक करोड़ 5 लाख 86 हजार 561 रुपये तथा काली माता मंदिर कालका में तीन लाख 25 हजार 705 रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। दोनों मंदिरों में चांदी के 204 और सोने के 10 नग भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। कनाडा के 240 डॉलर भी दान के रूप में चढ़ाए गए हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल ने शनिवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और हवन यज्ञ में आहुति दी। इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सिब्बल ने कहा कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में उनकी गहरी आस्था है।

chat bot
आपका साथी